इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बायपास पर स्कीम नंबर 140 से डीपीएस स्कूल तक बनेगा 4 लेन सर्विस रोड

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल (Commissioner Pratibha Pal) द्वारा बायपास के सर्विस रोड निर्माण (service road construction) के संबंध मे विभागीय अधिकारियो (departmental officers) के साथ निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अधीक्षण यंत्री भवन अनुज्ञा अनुप गोयल, उपयंत्री नरेश जायसवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बायपास के सर्विस रोड पर अत्यधिक यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए, बायपास पर स्कीम नंबर 140 से डीपीएस स्कुल के आगे तक लगभग 7 कि.मी. लंबी व 15 मीटर चौडाई की 4 लेन सर्विस रोड निर्माण के संबंध में उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा बायपास सर्विस रोड पर बढते यातायात दबाव तथा नागरिक को आए दिन जाम की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, उक्त सर्विस रोड निर्माण के संबंध में निरीक्षण के दौरान रोड चौडीकरण में बाधक निर्माण, बाउण्डीवॉल आदि के संबंध में भवन स्वामी से चर्चा कर बाधक चिंहांकित करने व निर्माण हटाने के निर्देश दिये गये।


विदित हो कि बायपास पर स्कीम नंबर 140 से डीपीएस स्कुल के आगे तक लगभग 7 कि.मी. लंबी व 15 मीटर चौडाई की 4 लेन का सर्विस रोड निर्माण प्रस्तावित है, पूर्व में उक्त सर्विस रोड को 2 लेन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, किंतु लगातार बायपास सर्विस रोड पर यातयात के दबाव, जाम की स्थिति दुघटना को दृष्टिगत रखते हुए, उक्त सर्विस रोड को 4 लेन बनाने की योजना तैयार कर निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

Share:

Next Post

PM मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में लिया गया बड़ा एक्शन

Tue Mar 14 , 2023
चंडीगढ़: पंजाब सरकार I(Government of Punjab) पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर जल्द ही केंद्र को एक कार्रवाई रिपोर्ट (action report) भेजेगी. इस मामले में पंजाब के 9 पुलिस अफसरों पर गाज गिरना तय है. जिस कार्रवाई पर विचार किया […]