देश

कोरोना संक्रमण के 22,890 नए मामले, देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 99,79,444 तक पहुंचा

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के 22,890 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 99,79,444 तक पहुंच गया है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 95 लाख को पार कर चुकी है। बीमारी से उबरने की दर के मामले में भारत दुनिया में शीर्ष पर है। देश में नए मामले सामने आने से ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं। इससे सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। कोरोना संक्रमण से जनहानि के मामले में सबसे ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र को उठाना पड़ा है। महाराष्‍ट्र में महामारी से अब तक 48,499 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के सिर्फ 22,890 नए मामले सामने आए, जबकि 31,087 लोग स्वस्थ हुए। पिछले लगातार 21 दिनों से बीमारी से उबरने वालों की संख्या संक्रमित लोगों से ज्यादा बनी हुई है। हालांकि, इस दौरान 338 लोगों की मौत भी हुई है। इससे महामारी के चलते मरने वालों की कुल संख्या 1,44,789 हो गई है। देश में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 95,20,827 हो चुकी है। इससे स्वस्थ होने की दर 95.40 फीसद हो चुकी है। दूसरी तरफ मृत्यु दर 1.45 फीसद बनी हुई है। शुक्रवार को लगातार 12वें दिन सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख से नीचे बनी रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस समय देश में 3,13,831 सक्रिय मामले हैं। यह कुल संक्रमण का 3.14 फीसद है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार, अब तक 15,89,18,646 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें 11,13,406 नमूनों की जांच अकेले गुरुवार को की गई। बीते 24 घंटों के दौरान जिन 338 लोगों की मौत हुई है, उनमें 65 महाराष्ट्र, 44 बंगाल, 35 दिल्ली और 27 केरल से हैं। अब तक कुल मौतों में भी सबसे ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र को उठाना पड़ा है। वहां इस बीमारी से 48,499 लोगों की मौत हुई है। महाराष्‍ट्र में महामारी से अब तक 48,499 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कर्नाटक में 11,981, तमिलनाडु में 11,942 और दिल्ली में 10,182 लोगों की मौत हुई है। बंगाल में 9,235, उत्तर प्रदेश में 8,136, आंध्र प्रदेश में 7,069 और पंजाब में 5,150 लोगों को जान गंवानी पड़ी। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी बदस्‍तूर है।

दिल्‍ली में मामलों की दर 1.51 फीसद पर बनी हुई है। एक दिन पहले बृहस्‍पतिवार को राजधानी दिल्‍ली संक्रमण के मामले 6,13,357 दर्ज किए गए थे। दिल्‍ली में महामरी से मरने वालों की संख्या 10,182 हो गई है। देश में संक्रमितों के आंकड़े में तेजी से इजाफा हुआ है। देश में बीते सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी जो 23 अगस्त को 30 लाख हो गई। पांच सितंबर को संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के पार चला गया। बीते 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्‍या 50 लाख थी जो 28 सितंबर को 60 लाख पर पहुंच गई। अक्‍टूबर महीने में भी संक्रमितों की संख्‍या में तेजी का क्रम जारी रहा। बीते 11 अक्टूबर को संक्रमितों की संख्‍या 70 लाख थी जो 29 अक्टूबर को 80 लाख हो गई। बीते 20 नवंबर को संक्रमितों के आंकड़े 90 लाख के पार चले गए थे।

Share:

Next Post

डोनाल्ड ट्रंप ने मॉर्डना द्वारा विकसित कोविड-19 टीके को मंजूरी दी, दूसरे देशों को भेजना शुरू होगा

Fri Dec 18 , 2020
अमेरिका में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत होने के कुछ ही समय बाद शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मॉर्डना द्वारा विकसित कोविड-19 टीके को मंजूरी दे दी गई है और तुरंत ही इसे दूसरे देशों को भेजना शुरू किया जाएगा। हालांकि, इस फैसले को लेकर अमेरिका के खाद्य एवं औषधि […]