इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गुजरात जाने वाले पर्यटकों में 23 फीसदी मध्यप्रदेश के

  • टूर एंड ट्रेवल मीट में दी जानकारी
  • पंचमहाल जिले के लिए फिर इंदौर में गुजरात

इन्दौर। गुजरात जाने वाले पर्यटकों में सबसे ज्यादा प्रतिशत यूं तो महाराष्ट्र से आने वाले लोगों का है, लेकिन उसके बाद सबसे ज्यादा पर्यटक मध्यप्रदेश से हैं। मध्यप्रदेश से गुजरात आने वाले पर्यटकों की संख्या 23 फीसदी है, इसलिए अब गुजरात भी अपने छिपे पर्यटन स्थलों को सभी के सामने ला रहा है। ये बात इंदौर में हुई टूर एंड ट्रेवल मीट में गुजरात टूरिज्म एसोसिएट के फारुख खान ने कही। वे यहां पंचमहाल जिले के छिपे पर्यटन स्थलों की जानकारी दे रहे थे।


2019-2020 में मध्यप्रदेश से काफी पर्यटकों ने गुजरात के पर्यटन स्थलों का दौरा किया था। हाल ही में पंचमहाल जिले में पावागढ़ जीर्णोद्धार और विकास के बाद यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, जिसके बाद गुजरात सभी अन्य प्रदेशों में संभावनाएं तलाश रहा है। पिछले महीने ही इंदौर आए गुजरात टूरिज्म ने नाडाबेट पर बात की थी। इस बार पंचमहाल जिलों के पावागढ़, चांपानेर, जांबूघोड़ा, गरम पानी के झरनों वाले स्थल और दीपावली पर कंवाट में लगने वाले मेले को टूर एंड ट्रेवल एजेंट्स के सामने रखा गया। कल हुई मीट में टूरिस्ट ऑफिसर अजीतकुमार शर्मा और मप्र-छग ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Share:

Next Post

Salman Rushdie पर हुए हमले को Swara Bhaskar & Javed Akhtar ने बताया शर्मनाक

Sun Aug 14 , 2022
अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Swara Bhaskar & Javed Akhtar) ने हाल ही में जानेमाने लेखन सलमान रुश्दी (Salman Rushdie ) पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और इसे शर्मनाक बताते हुए सोशल मीडिया के जरिये इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। […]