भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में मिले कोरोना के 234 नये मामले, तीन की मौत भी हुई

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब यहां कोरोना के 234 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत भी हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13,421 और मृतकों की संख्या 324 हो गई है।

भोपाल सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी जानकारी के मुताबिक, राजधानी में रविवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 234 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13,421 हो गई है। वहीं, राजधानी में कोरोना से तीन लोगों की मौत की पुष्टि भी हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 324 हो गई है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि भोपाल में संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। यहां अब तक 11,087 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या दो हजार के करीब है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।

रविवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें सीआरपीएफ अस्पताल बंगरसिया से 10 लोग, एम्स से एक व्यक्ति, जीएमसी से एक व्यक्ति, हमीदिया से एक व्यक्ति, जेपी अस्पताल से एक व्यक्ति, ईएमई सेंटर से 14 लोग, कोतवाली रोड स्थित इलाहाबाद बैंक से 6 लोग, पदारिया जाट गांव से 5 लोग, जखाडिय़ा खुर्द गांव से 3 लोग, न्यू सेंट्रल जेल से एक कैदी, जिला जेल जहांगीराबाद से एक कैदी, जहांगीराबाद से 2 लोग, जेके कैप्मस से 3 लोग, चार इमली से 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

Share:

Next Post

आनंद ने आज ही के दिन जीता था शतरंज विश्व कप का खिताब

Sun Sep 13 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनन्द के लिए आज का दिन काफी यादगार है। 19 वर्ष पहले आज ही के दिन यानी 13 सितंबर, 2000 को विश्वनाथन आनंद ने शेनयांन में पहला फ़िडे शतरंज विश्व कप जीत कर इतिहास रचा था। उन्होंने कनाडा के एवगेरी ब्रीव को हराकर खिताब जीता था। विश्वनाथन आनंद पांच […]