टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi ने किया नया पावरबैंक लांच, एक साथ तीन डिवाइस को सकता है चार्ज

नई दिल्‍ली (New Delhi) । सफर के दौरान फोन डिसचार्ज (phone discharge) होने का झंझट खत्म, Xiaomi ने 20000mAh कैपेसिटी वाला नया पावरबैंक (power bank) लॉन्च कर दिया है, जो बिल्ट-इन केबल से लैस है और 33W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह पावरबैंक एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज कर सकता है और इसकी कीमत 159 युआन (करीब 1800 रुपये) है। इसका साइज बेहद कॉम्पैक्ट है और आप आसानी से इसे हाथ में या फिर जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं।

कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है और यह दो कलर ऑप्शन लाइट खाकी और डीप स्पेस ब्लू में जेडी डॉट कॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए नजर डालते हैं इस छोटू पावरबैंक की खासियत पर…

Xiaomi 20000mAh Power Bank की खासियत:
पावरबैंक को इंटरनेशनल एविएशन स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए Airplane फ्रेंडली बनाया गया है, यानी इसकी बैटरी एनर्जी 100Wh से कम है। पावरबैंक की कैपेसिटी 20000mAh है, जो इसे उन लोगों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है, जो सफर के दौरान अपने डिवाइस चार्ज रखना चाहते हैं।


इसमें दो लिथियम-आयन 10000mAh बैटरी सेल लगे हैं और इसमें एक इंटेलिजेंट रिकॉग्निशन चिप भी लगी है। यह चिप स्मार्टफोन और टैबलेट से लेकर ब्लूटूथ इयरफोन और स्मार्टवॉच तक अलग-अलग डिवाइस की जरूरतों के हिसाब से आउटपुट करंट को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है।

एक साथ तीन डिवाइस चार्ज करेगा
इंटेलिजेंट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले शाओमी स्मार्टफोन के लिए, पावरबैंक 33W तक पावर दे सकता है, जिससे फोन तेजी से चार्ज हो जाता है। यह 30W तक बायडायरेक्शनल फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है, जिससे पावरबैंक को रिचार्ज करने में लगने वाला समय भी कम हो जाता है। शाओमी पावरबैंक में कई पोर्ट मिलते हैं, जिसमें USB-C और USB-A पोर्ट शामिल है। यह लोगों को यात्रा के दौरान एक से अधिक डिवाइस चार्ज की सुविधा देता है। कंपनी का कहना है कि इससे आप एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।

पावरबैंक में सेफ्टी फीचर्स भी
सेफ्टी की बात करें तो, यह नौ गुना सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह सिस्टम पावरबैंक को ओवर-चार्जिंग, ओवर-डिस्चार्ज, हाई टेम्परेचर, शॉर्ट सर्किट जैसी कंडीशन से बचाता है। डिवाइस लो करंट चार्जिंग मोड को भी सपोर्ट करता है, जिसे बैटरी चेक बटन पर डबल-क्लिक करके एक्टिव किया जा सकता है। यह फीचर ब्लूटूथ हेडसेट और बैंड जैसे लो-करंट डिवाइस को चार्ज करने के लिए उपयोगी है जो शाओमी-ब्रांडेड नहीं हैं।

पावरबैंक कंफर्टेबल ग्रिप के लिए गोल किनारों के साथ पीसी+एबीएस मटेरियल से बनी मजबूत बॉडी के साथ आता है। यह डिजाइन पोर्टेबिलिटी को बढ़ाता है और यह सुनिश्चित करता है कि इसे पकड़ने में यह प्रीमियम लगे।

Share:

Next Post

प्रियंका गांधी ने बीजेपी के '400 पार' वाले नारे को दिया नया ट्विस्ट, बोलीं- अबकी बार जनता की सरकार

Sun Apr 28 , 2024
मुंबई (Mumbai) । भाजपा (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress leader Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्विस्ट दे दिया। उन्होंने कहा कि लोगों ने मौजूदा सरकार की नाटकीयता को देखा है और उन्हें अपना नया मंत्र दिया है- ‘अबकी […]