उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

4 माह में 235 महिलाएँ और 92 बालिकाएं गुमशुदा

  • 110 पुरुष और 20 नाबालिक लड़के भी गायब हो गए-पुलिस ने 197 महिलाओं और बालिकाओं को ढूंढ निकाला

उज्जैन। इस साल के शुरुआती 4 महीनों में शहर तथा देहात के अलग-अलग थानों में जिले की 235 महिलाएं और 92 बालिकाओं की गुमशुदगी परिजनों ने दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनमें से 197 महिलाओं और बालिकाओं को ढूंढ निकाला। इस दौरान 4 माह में 110 पुरुष और 20 नाबालिक लड़के भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गायब हो चुके हैं।


एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अपराध पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस बीच इस साल 1 जनवरी से लेकर 23 अप्रैल तक उज्जैन जिले के शहरी और देहात थानों में वयस्क महिलाओं के गुम होने की कुल 235 शिकायतें परिजनों ने दर्ज कराई थी। इसके अलावा 18 वर्ष से कम उम्र की 92 बालिकाओं के खो जाने की शिकायत भी परिवार के लोगों ने संबंधित थाना क्षेत्रों में दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार 4 माह में गायब हुई कुल 235 महिलाओं में से 132 महिलाओं को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जबकि शेष 103 महिलाओं की लगातार तलाश की जा रही है। वहीं लापता हुई 92 बालिकाओं में से 65 को तलाश लिया गया है। जबकि शेष 27 बालिकाओं की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक उक्त 4 महीनों में पूरे जिले से वयस्क 110 पुरुषों की गुमशुदगी दर्ज की गई, उनमें से 67 लापता पुरूषों को पुलिस तलाश चुकी है। अभी भी 43 पुरुषों की तलाश जारी है। इसी तरह 20 बालकों में से पुलिस 18 को ढूंढकर परिजनों को सौप चुकी है। शेष दो बालकों की तलाश की जा रही हैं।

Share:

Next Post

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अक्षय बम ने जमा किया नामांकन

Wed Apr 24 , 2024
इंदौर। कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) पहुंचकर अपना नामांकन (nomination) दाखिल किया हरसिद्धि चौराहे पर सभा लेने के बाद वह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया। बम ने नामांकन जमा करने के बाद कहा कि चुनोती तो है मुश्किल […]