उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रेलवे स्टेशन से महाकाल तक 12 टावर खड़े कर 24 माह की अवधि में बनेगा रोपवे

  • कंपनी हुई फाइनल-पौने दो किलोमीटर का सफर 5 मिनट में होगा तय

उज्जैन। रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक पहुँचने के लिए रोपवे बनाया जा रहा है। रोपवे पौने दो किलोमीटर लंबा होगा, इससे मात्र पांच मिनट में मंदिर पहुँचा जा सकेगा। 153.72 करोड़ रुपये की लागत वाले 12 टावर के इस रोपवे को नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड बनवाएगी। इसके निर्माण का लक्ष्य सिंहस्थ-2028 के पहले रखा गया है।


उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। महालोक परिसर बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उज्जैन में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। अब रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक पहुँच आसान करने के लिए रोप वे बनाया जा रहा है। रोप वे पौने दो किलोमीटर लंबा होगा, इससे मात्र पांच मिनट में मंदिर पहुँचा जा सकेगा। 153.72 करोड़ रुपये की लागत वाले 12 टावर के इस रोप वे को नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड बनवाएगी। इसके निर्माण का लक्ष्य सिंहस्थ-2028 के पहले रखा गया है। सड़क विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कंपनी को 24 माह में रोप वे बनाना होगा और उसका संचालन, रखरखाव भी वही करेगी। उधर इसके लिए लोक निर्माण विभाग एवं नेशनल हाईवे लाजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड के बीच जो अनुबंध हुआ है, उस पर मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने भी अनुमति प्रदान कर दी। उज्जैन में महालोक बनने के बाद यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। इसी को देखते हुए सरकार ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप-वे योजना बनाई थी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 24 फरवरी 2022 को रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप वे बनाने की घोषणा की थी। रोप-वे का बोर्डिंग स्टेशन इंदौर गेट रेलवे स्टेशन के समीप माल गोदाम की तरफ बनेगा। दूसरा स्टेशन त्रिवेणी संग्रहालय के सामने पार्किंग स्थल और तीसरा स्टेशन महाकालेश्वर मंदिर के पास गणेश कालोनी से लिंक होगा।

Share:

Next Post

चिंतामन गणेश में चैत्र महोत्सव की तैयारियाँ... 27 मार्च से 17 अप्रैल तक होगा आयोजन

Sat Mar 16 , 2024
चार जत्रा निकलेगी-गर्मी के कारण मंदिर में परिसर में नीचे जाजम बिछेगी और शामियाने लगेंगे उज्जैन। चिंतामन गणेश के मंदिर में चैत्र महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर में प्राचीन परंपरा अनुसार चैत्र मास के प्रत्येक बुधवार पर जत्रा का आयोजन होता है। उज्जैन के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर में चैत्र महोत्सव की […]