इंदौर न्यूज़ (Indore News)

48 घंटे में इंदौर में मिल गए 25 कोरोना मरीज

इंदौर। धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण (corona infection) देश के कई हिस्सों में बढ़ रहा है। कल भी बीते 3 माह के पश्चात 4 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले, तो इंदौर में ही 48 घंटे में 25 कोरोना मरीज (corona patient) मिल गए हैं और फिलहाल उपचाररत मरीजों की संख्या बढक़र 58 हो गई है।


जिस तरह देश में कोरोना की तीसरी लहर घातक साबित नहीं हुई और कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने अधिक से अधिक लोगों को संक्रमित भी किया, जो कि नेचुरल वैक्सीन के रूप में भी बताया गया। अब चौथी लहर की आशंका अवश्य है। मगर विशेषज्ञों का कहना है कि यह भी प्रभावी नहीं रहेगी। अभी जो मरीज मिल रहे हैं, वे सामान्य सर्दी, जुखाम, बुखार के ही हैं। कल 4 हजार से अधिक मरीज देशभर में मिले और 10 की मौत भी हुई, तो दूसरी तरफ इंदौर में कल बीती रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 13 नए मरीज मिले हैं, वहीं इसके एक दिन पूर्व भी 12 मरीज मिले थे। यानी दो दिन में 25 मरीज नए कोरोना के मिले हैं।

Share:

Next Post

लखनऊ की महिला ने खुद को देवी बताकर कैलाश मानसरोवर में डाला डेरा, पार्वती हूं, शिव से शादी करूंगी

Sat Jun 4 , 2022
देहरादून।  उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में कैलाश-मानसरोवर (Kailash-Mansarovar) के रास्ते में भारत-चीन सीमा के पास एक प्रतिबंधित क्षेत्र में लखनऊ (Lucknow) की एक महिला (Women) ने खुद को देवी पार्वती ( Parvati)  का अवतार बताते हुए उस जगह को छोडऩे से इनकार कर दिया है। महिला कह रही है कि वह कैलाश पर्वत (Kailash […]