बड़ी खबर

कंझावला मामले में 25 पुलिसकर्मियों को जिला लाइन भेजा गया


नई दिल्ली । रोहिणी जिले में तैनात (Posted in Rohini District) विभिन्न रैंकों के 25 पुलिसकर्मियों (25 Policemen of Various Ranks) को कंझावला मामले में (In Kanjhawala Case) ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में (For Dereliction of Duty) डिस्ट्रिक्ट लाइन भेजा गया (Sent to District Line) ।


एक पुलिस सूत्र ने पुष्टि की है कि हाल ही में 25 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें जिला लाइन भेजा गया । सूत्र ने कहा कि करीब 12 और पुलिस कर्मियों की पहचान की गई है जिनके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी। सूत्र ने कहा, नए साल की पूर्व संध्या पर ड्यूटी पर तैनात 12 और पुलिसकर्मियों को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 25 पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं, जिन्हें डीसीपी ने जिला लाइन भेजा था।

गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देश के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया था। समिति इस संबंध में एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेगी। सिंह 2 जनवरी और 3 जनवरी की दरमियानी रात 12 बजे डीसीपी ईओडब्ल्यू जितेंद्र कुमार मीणा और उनके कर्मचारियों के साथ अपराध स्थल पर पहुंची । उन्होंने12 किलोमीटर की जांच कर वहां चक्कर लगाया, जहां महिला को कथित तौर पर कार सवारों ने घसीटा था। पुलिस सूत्र ने कहा कि जांच के दौरान, सिंह ने इस घटना में लगभग 12 पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की पहचान की, जिन पर कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

चावल के लिए अब एक रुपए भी नहीं देना होगा, तेलगांना सरकार की नई स्कीम

Sat Jan 7 , 2023
डेस्क: तेलंगाना सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों को इस महीने से अगले एक साल तक मुफ्त 5 किलो चावल देने का एलान किया है. इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे (BPL) रहने वाले 9.1 मिलियन लोगों को मिलेगा. राज्य नागरिक आपूर्ति आयुक्त अनिल कुमार ने गुरुवार को इसको लेकर आदेश जारी कर दिया […]