इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 25 हजार वैक्सीन आज लगेगी, स्लॉट बुकिंग कुछ आसान हुई

  • केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई… 13800 डोज 18+ तो साढ़े 12 हजार 45+ को लगेंगे

इंदौर।  आज 18+ को लगाने वाली वैक्सीन (Vaccine) की संख्या में इजाफा किया है, जिसके चलते कल लगने वाले वैक्सीन (Vaccine) के लिए आज सुबह 9 से 11 के बीच स्लॉट बुकिंग (Slot Booking) में थोड़ी आसानी रही। आज 18+ को 13800 तो 45+ को 12500 वैक्सीन लगाई जाएगी। यानी 25 हजार से अधिक वैक्सीन 150 केन्द्रों पर लगाई जाना है, जिसमें 12 ग्रामीण केन्द्र भी शामिल किए गए हैं।


कोवैक्सीन (Covacine) के डोज कम होने और अभी 60 हजार कोविशील्ड (Covishield) के डोज मिलने के चलते 18+वालों को कोविशील्ड के डोज भी लगाए जा रहे हैं। वहीं 45+ वालों को पहला डोज तो आसानी से लग रहा है, लेकिन दूसरा डोज लगाने वालों को 84 दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है। चूंकि 1 मार्च से ही इस उम्र का वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू किया था, लिहाजा किसी का नम्बर अभी नहीं आ रहा। सिर्फ फ्रंटलाइन वर्करों को जो जनवरी-फरवरी में पहले डोज लगे, वे ही सेकंड डोज लगवा पा रहे हैं। आज 69 केन्द्र 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए बनाए गए हैं। अभी तक इनकी संख्या इससे आधी ही थी और वैक्सीन भी साढ़े 6 हजार ही लगाई जा रही थी, लेकिन आज केन्द्र के साथ-साथ वैक्सीन (Vaccine) के डोज की संख्या भी दोगुनी कर दी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के अनुसार आज 18+ में 13800 और 45+ में 12500 को वैक्सीन (Covacine) लगाई जा रही है और 150 केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 12 ग्रामीण क्षेत्रों के केन्द्र भी हैं। अभी 18+ में ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी केन्द्र नहीं बनाया गया है, क्योंकि शहर के लोग इन केन्द्रों पर जाकर वैक्सीन (Vaccine) लगवा रहे थे, जिससे कोरोना संक्रमण शहर से गांवों तक पहुंचने का खतरा हो गया था। वैसे भी ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैल रहा है। आज 45+ वालों के लिए 64 साइडें शहर में बनाई गई है, जहां पर कोवैक्सीन के साथ कोविशील्ड (Covishield) के डोज लगाए जा रहे हैं। वहीं स्लॉट बुकिंग (Slot Booking)  में इन दोनों वैक्सीन के अलावा तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक (Sputnik) भी नजर आ रही है। हालांकि उसकी बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है।

Share:

Next Post

चक्रवाती तूफान ताउत-कैसे फंसे समुद्र में जहाज, 93 लोग लापता

Wed May 19 , 2021
मुंबई । चक्रवाती तूफान ताउते (Storm storm toute) के चलते सोमवार की शाम को अनियंत्रित होकर मुंबई के अरब सागर (Arabian Sea) में बहे दो में से एक जहाज समुद्र में डूब गई। मंगलवार शाम तक नौसेना और कोस्ट गार्ड को 410 में से 317 क्रू मेंबर की जान बचाने में सफलता मिली। समुद्र में […]