मनोरंजन

25 साल के युवक की कोरोना से मौत, भावुक हुए Sonu Sood बोले- मेरे पास माता-पिता को सच्चाई बताने की हिम्मत नहीं

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता(bollywood actor) सोनू सूद ( sonu sood) कोरोना(Corona) काल में परेशान, गरीब और जरूरमंद लोगों की मदद (helping needy people) कर रहे हैं। हालांकि बहुत बार सोनू सूद जरूरमंद लोगों की मदद करने में नाम भी हो जाते हैं। जिसके चलते बहुत से लोग किसी अपने को खो देते है। ऐसे लोगों की मदद न कर पाने पर सोनू सूद ने दुख जताया है।

25 साल के शख्स की जान न बचा पाने पर सोनू सूद (sonu sood) ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘एक 25 साल का लड़का, जिसे हम बचाने की कोशिश कर रहे थे, वह आज कोविड से जंग हार गया। इतने दिनों तक ये जानने के बाद भी कि उसके बचने की उम्मीद कम है, मैं हर रोज डॉक्टर से बड़ी उम्मीद के साथ बात करता था। मेरे पास उसके माता-पिता को सच्चाई बताने की हिम्मत नहीं है, जिन्हें पता था कि क्या होने वाला है।’



सोनू सूद ने 29 साल के एक शख्स के लिए भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘जब आप किसी को खोते हैं तो आप किसी को बचाने की कोशिश भी करते हैं। एक और 29 साल का जवान बॉडी बिल्डर जो तेलंगाना के एक अस्पताल में गंभीर हालत में हैं। मैंने उसकी परेशान बहन से 20 मिनट तक बात की है और उसे उम्मीद दी है। बहुत दुख होता है, अपने आस-पास इतना कष्ट देखकर, भगवान दया करो’।

सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। दिग्गज अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद से लोग सोशल मीडिया पर अक्सर मदद की गुहार लगाते रहते हैं। वह इन लोगों को जवाब में मदद का आश्वासन भी देते रहते हैं। सोनू सूद को लोगों की मदद करते हुए एक साल से ऊपर हो गया है।

Share:

Next Post

दान का खोला खजाना, गुरुद्वारा कमेटी बना रही 125 बेड का कोविड अस्पताल

Thu Jun 3 , 2021
नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (global pandemic corona virus) ने जिस तरह कहर बरपाया है यह किसी छिपा नहीं चाहे अमीर हो या फिर गरीब सब इसकी चपेट आ रहे हैं। समय पर आक्‍सीजन न मिलने हजारों लोगों की मौत हो गई, हालांकि कई समाजसेवी और संगठन (philanthropists and organizations) लोगों की मदद करने […]