उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

26 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का अनमोल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पाया

  • प्रसव पूर्व जाँच हेतु पोर्टल पर रजिस्टर्ड गर्भवती महिलाओं के मामले में उज्जैन तीसरे नंबर पर

उज्जैन। जिले में प्रसव पूर्व जांच के लिए गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना शासन ने अनिवार्य किया है। इसके लिए अनमोल पोर्टल भी बनाया गया है लेकिन विकासखंड अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी भी जिले की 26 प्रतिशत गर्भवती महिलाएँ इस पोर्टल में रजिस्टर्ड नहीं हो पाई है। इस मामले में उज्जैन जिला पूरे प्रदेश में तीसरे नंबर पर चल रहा है।
यह बात कल जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह के सामने आई। उन्हें जब इस लापरवाही की जानकारी लगी तो उन्होंने कहा कि जो भी एएनएम इस कार्य में लगातार लापरवाही कर रही है तथा विकास खंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों का पालन नहीं कर रही हैं उनकी विभागीय जाँच कर उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने के प्रस्ताव तैयार किया जाए। जब तक कड़ी कार्यवाही नहीं होगी लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है। बैठक में सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. पी.एन. वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार सहित सभी विकास खंड के चिकित्सा अधिकारी एवं डिस्पेंसरी प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।


20 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाएँ पंजीकृत नहीं
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अनमोल पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीयन का प्रतिशत 74 है। प्रदेश में पंजीयन के मामले में जिला तीसरे नंबर पर है। जिले में 59883 गर्भवती महिलाओं के पंजीयन का लक्ष्य है इसके विरुद्ध 39348 पंजीयन हुए हैं। ऐसे में पोर्टल पर अभी भी लगभग 20 हजार ऐसी महिलाएँ पंजीकृत नहीं हो सकी हैं। कलेक्टर ने शेष रहे रजिस्ट्रेशन को 11 मार्च तक करने के लिए कहा है।

Share:

Next Post

3 दिन में 2 लाख 94 हजार से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

Sun Mar 6 , 2022
पल्स पोलियो अभियान आज से-लंबे समय से पिलाई जा रही हैं दवाएँ लेकिन फिर भी काबू में नहीं आया चरक अस्पताल में जनप्रतिनिधियों ने सुबह बच्चों को दवा पिलाकर अभियान शुरू किया उज्जैन। महाशिवरात्रि आयोजन के कारण उज्जैन में टला पल्स पोलियो अभियान आज से फिर शुरु हो गया है। लगातार तीन दिन तक यह […]