देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में संक्रमितों की संख्या 2,69,391 हुई, अब तक 3890 लोगों की हो चुकी है मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 797 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 69 हजार 391 और मृतकों की संख्या 3890 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना (Corona) से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-259, भोपाल-199, जबलपुर-59, ग्वालियर-25, उज्जैन-34, रतलाम-21, बुरहानपुर-19, बैतूल-16, छिंदवाड़ा-25, खरगौन-14, सागर-19 खंडवा-14, सीहोर-10 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 13 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे। राज्य में करीब ढाई महीने बाद लगातार दूसरे दिन नये संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार के पहुंचा है। इससे पहले रविवार को यहां 743 नये संक्रमित मिले थे।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 14,605 (Corona) सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 797 पॉजिटिव और 13,808 (Corona) रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 38 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 5.4 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,68,594 से बढ़कर 2,69,391 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 62,411, भोपाल-45,535, जबलपुर 17,070, ग्वालियर 16,746, सागर 5667, खरगौन 5678, उज्जैन 5327, रतलाम-4954, रीवा-4253, धार-4213, होशंगाबाद 3967, बैतूल-3937. विदिशा-3707, शिवपुरी-3683, नरसिंहपुर-3574, सतना-3553, मुरैना 3252, बालाघाट-3263, छिंदवाड़ा 3239, नीमच 3124, बड़वानी 3060, शहडोल 3012, देवास-3009, मंदसौर 2976, दमोह-2933, सीहोर-2895, झाबुआ 2663, रायसेन-2533, राजगढ़-2530, खंडवा 2469, कटनी 2313, हरदा-2181, सीधी 2171, अनूपपुर 2134, छतरपुर-2113, सिंगरौली 2001, दतिया 1926, शाजापुर 1852, सिवनी 1631, गुना-1597, श्योपुर 1574, भिण्ड-1506, टीकमगढ़ 1336, उमरिया-1329, अलीराजपुर 1334, मंडला-1256, पन्ना 1179, अशोकनगर-1148, डिंडौरी 1070, बुरहानपुर 1120, निवाड़ी 692 और आगरमालवा 695 मरीज शामिल हैं।



 राज्य में आज कोरोना (Corona)से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, भोपाल और उज्जैन जिले के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3887 से बढ़कर 3890 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 943, भोपाल 622, ग्वालियर-231, जबलपुर-252, खरगौन-110, सागर-153, उज्जैन 105, रतलाम-84, धार-59, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-79, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-50, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-36, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-70, खंडवा-63, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-16, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-18, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में (Corona) अब तक 2,60,477 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 510 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 4740 से बढ़कर 5024 हो गए हैं। बता दें कि प्रदेश में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब यहां सक्रिय प्रकरण पांच हजार के पार पहुंच गए हैं।

Share:

Next Post

India में सबसे तेज वैक्‍सीनेशन, पहुंचा तीन करोड़ के पार

Tue Mar 16 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई ने एक अहम पड़ाव (Fastest vaccination) पार कर लिया है। देश (India) में अब तक कोविड वैक्‍सीन (Covid Vaccine) की तीन करोड़ से ज्‍यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने बताया कि टीकाकरण अभियान ( Immunization Campaign) में सोमवार […]