उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अस्पताल के पीछे 27 एम्बुलेंस पड़ी हुई है अटाले में

  • न नीलामी कर रहे हैं-एक वर्ष पहले नीलामी का प्रस्ताव तैयार हो गया था-नई की खरीदी भी नहीं

उज्जैन। जिला चिकित्सालय के पीछे बड़ी संख्या में पुरानी एम्बुलेंस पड़ी हुई है और नई भी नहीं खरीदी जा रही हैं। इधर देख-रेख नहीं होने से कंडम एम्बुलेंस के पार्ट्स और भी खटारा होने लगे हैं। यदि जल्द ही नीलामी नहीं हुई तो एम्बुलेंस के जो पार्ट्स सही हालत में हैं वो भी खराब हो जाएँगे। आखिर में जब नीलाम की बारी आएगी तो जो राशि आज मिल सकती है वो कल नहीं मिलेगी। ऐसे में विभाग को राजस्व का नुकसान भी होगा। दरअसल इमरजेंसी सेवा में काम आने वाली एंबुलेंस की फ्री सेवा का असल हाल देखना हो तो चामुंडा माता चौराहा के समीप स्थित सिविल अस्पताल परिसर में नजर डालिए। यही हाल चरक अस्पताल परिसर में भी देखने को मिलते हैं। जहाँ सालों से यह एंबुलेंस ऐसी ही पड़ी हुई है। इनके रीसेल या नीलामी का नियम है, जो एक साल से अटका हुआ है। ऐसे में कबाड़ हो रही इन गाडिय़ों के पार्ट्स भी चोरी हो रहे हैं। जिला अस्पताल परिसर में 27 एंबुलेंस कंडम खड़ी है। इसके मीटर, बंपर समेत अन्य सामान गायब हो चुके हैं। जल्द ही बाकी सामान भी गायब हो सकता है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने बताया कि कंडम हो चुकी एंबुलेंस को नीलाम करने का नियम है। जल्द ही एंबुलेंस की नीलामी प्रक्रिया कराई जाएगी। सामान गायब होने की भी जानकारी ली जाएगी।


सरकारी कम प्रायवेटों की दो गुना एम्बुलेंसे हैं
उज्जैन जिले में 108 आपातकालीन सेवा एंबुलेंस 54 हैं। इसके अलावा इससे दोगुनी निजी एंबुलेंस चल रही हैं। इन दिनों सरकारी से ज्यादा निजी एंबुलेंस अस्पतालों के बाहर ज्यादा सक्रिय दिखाई पड़ रही है। शासकीय माधवनगर अस्पताल, सिविल अस्पताल परिसर में बकायदा कई एंबुलेंस चालकों के मोबाईल नंबर तक लिखे, देखने को मिल जाते हैं।

Share:

Next Post

G20 के पहले सेशन 'वन अर्थ' में किन मुद्दों पर हुई बात, PM मोदी ने 'X' पर खुद दी जानकारी

Sat Sep 9 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहा जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Smmit) का पहला सत्र खत्म हो गया है. इस सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही अफ्रीकन यूनियन को नया सदस्य बनाने की घोषणा भी की गई. इसके बाद अब जी-20 को जी-21 कहा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने […]