उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जीरो पाइंट के उतार पर स्मार्ट सड़क बन गई खतरनाक…

उज्जैन। टाटा कंपनी पूरे शहर की सड़कों को बर्बाद करने पर तुली हुई है, इतना ही नहीं यह कंपनी जिन सड़कों को स्मार्ट बनाने का दावा कर रही है वह गाँव की पगडंडी से भी बदतर बनाई जा रही है। ढाँचा भवन क्षेत्र में तो चारों ओर सड़क बनाने के बाद इसके चारों कोनों को मिलाए बगैर ही अधूरा छोड़ दिया है जिसके बीच वाहन के पहीये फँस रहे और वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा शहर की 55 छोटी बड़ी सड़कों को स्मार्ट सड़क में बदलने जा रही है। योजना के पहले चरण में 17 सड़कों का काम चल रहा है। इसमें सबसे पहले ढांचा भवन क्षेत्र में तीन साल पहले पहली सड़क का निर्माण शुरू किया गया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। यह सड़क हीरामिल रोड से जीरो पॉइंट ओवरब्रिज और यहाँ से ढाँचा भवन तक बनाई जा रही है। आगे यह सड़क गाड़ी अड्डे तक बनना है। कंपनी ने चारों ओर सड़क बना दी है परंतु इसके कोनों का मिलान नहीं किया है।



अधिकतम तापमान चढ़ा लेकिन न्यूनतम अभी भी 10 डिग्री के नीचे
कल दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान 25 डिग्री से बढ़कर 28 डिग्री तक पहुँच गया लेकिन न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है। आज सुबह भी वेधशाला में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। उत्तर पूर्वी हवाएँ आज सुबह 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। वेधशाला द्वारा जताए जा रहे अनुमान के अनुसार 3-4 दिन बाद हवाओं की दिशा में बदलाव होगा।

Share:

Next Post

54 दिन बाद उज्जैन में कोरोना के 10 से कम मरीज मिले

Mon Feb 14 , 2022
जिले में आज 15 पॉजीटिव मामले आए-उज्जैन के सिर्फ 8 मरीज, 7 तहसीलों के उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर के पिछले 54 दिनों में आज पहली बार उज्जैन शहर में 10 से कम मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण की दर में तेजी से गिरावट आ रही है। आज पॉजीटिव आए […]