देश

आज से 29 रु. किलो चावल

भारत दाल, भारत आटा के बाद अब भारत चावल

नई दिल्ली। मोदी सरकार बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए आज से भारत चावल को बाजार में उतारने जा रही है। सब्सिडी वाला ये चावल मात्र 29 रु. प्रतिकिलो की दर से पांच किलो और 10 किलोग्राम की पैकिंग में उपलब्ध होगा।

सालभर में चावल की कीमतों में करीब 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया, इसलिए सरकार सस्ती भारत दाल और भारत आटा के बाद अब भारत चावल बाजार में ला रही है। केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल आज दिल्ली के कत्र्तव्य पथ पर भारत चावल योजना को शुरू करेंगे।


दक्षिणी राज्यों को लुभाने के लिए सरकार का चावल दांव
मोदी सरकार ने चुनाव से पहले दक्षिणी राज्यों को लुभाने के लिए यह बड़ा दांव खेला है, क्योंकि दक्षिणी राज्यों में चावल की खपत सर्वाधिक है। इससे पहले उत्तरी भारत के लिए 27.50 रुपए किलो की दर से भारत आटा बेचा जा रहा है, जबकि भारत दाल 60 रुपए किलो की दर से बेची जा रही है।

Share:

Next Post

24 घंटे लगातार प्रदर्शन के बाद आज दोपहर बाद भूख हड़ताल का ऐलान

Tue Feb 6 , 2024
– मुख्य परीक्षा के लिए समय बढ़ाने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी – 2019 के बाद 13 फीसदी होल्ड परिणाम जारी करे आयोग इंदौर। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) परीक्षा और परिणाम को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहा है। कल दोपहर से सैकड़ों अभ्यर्थी रेसीडेंसी स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो अभी भी […]