इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कोरोना से भाजपा नेता सहित 3 की मौत संक्रमण का आंकड़ा सवा 3 प्रतिशत पर पहुंचा


इन्दौर।  एक पखवाड़े बाद कोरोनो से मौत का आंकड़ा अचानक बढ़ गया है। कल एक भाजपा नेता सहित तीन मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद मृत्यु का आंकड़ा 690 पहुंच गया, वहीं कुल जांच में संक्रमण का आंकड़़ा भी लगातार दिन दिनों से बढ़ रहा है।

कल 2 हजार 592 मरीजों की जांच की गई, जिसमें से 81 मरीज पॉजिटिव निकले हैं। इसमें से 18 मरीजों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3.21 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पिछले दिनों से यह आंकड़ा 2 से ढाई प्रतिशत के आसपास ही था। मौतों के आंकड़े में भी वृद्धि हुई और पिछले 16 दिनों से प्रतिदिन 1-2 मौतें हो रही थीं, लेकिन कल कोरोना से 3 मौतें हुई। इसमें भाजपा की नगर कार्यकारिणी के सदस्य घनश्याम परिहार भी शामिल हैं। उनका पिछले 25 दिनों से इलाज चल रहा था, लेकिन कल देर रात उनका अरबिन्दो अस्पताल में निधन हो गया। वे राजपूत समाज के भी पदाधिकारी रहे हैं। कल 65 मरीजों को भी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इसके बाद अब तक 32 हजार 108 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

पहली मर्तबा इतना रिकवरी रेट, 93 फीसदी तक स्वस्थ होने लगे कोरोना मरीज
एक तरफ कोरोना संक्रमण में कमी आई है और 100 से कम नए मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भी 81 मरीज बढ़े, जबकि रिकवरी रेट, यानी स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 93 फीसदी तक पहुंच गई है, जो अब तक की सबसे ज्यादा है।
नवम्बर के पहले हफ्ते में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम ही बनी हुई है। कल भी 2592 टेस्ट में 81 पॉजिटिव मिले। हालांकि तीन लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 690 पर पहुंच गया है। अभी मात्र 1730 कोरोना मरीज ही हॉस्पिटल व होम आइसोलेशन में उपचाररत हैं। 93 फीसदी तक रिकवरी रेट पहुंच गया है, जो कोरोना काल का सबसे अधिक रेट है। वहीं मृत्यु दर भी 2 फीसदी घट गई है तो संक्रमित मरीजों की दर में भी गिरावट आई और यह ढाई-तीन फीसदी के आसपास ही चल रहा है। अभी तक कुल 34528 कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से 32108 स्वस्थ हो गए। वहीं एंटीजन टेस्टिंग की संख्या भी 2 हजार से अधिक रोजाना है। हफ्तेभर से 100 से कम मरीज मिल रहे हैं। हालांकि कलेक्टर मनीष सिंह ने चेताया भी है कि दीपावली के अवसर पर भीड़ में शामिल न हों, क्योंकि संक्रमण टला नहीं है।

Share:

Next Post

सर्दियों में ब्‍लड शुगर लेवल को करना है कन्‍ट्रोल तो इन फलों का करें सेवन

Sat Nov 7 , 2020
आधुनिक समय में डायबिटीज (Diabetes) एक आम समस्या बन गई है। विश्व मधुमेह संघ की मानें तो भारत में डायबिटीज के मरीज सबसे अधिक हैं। यह चिंता का विषय है। साथ ही विश्व मधुमेह संघ ने यह भी आशंका जताई है कि 2045 तक डायबिटीज के मरीजों की संख्या 69 करोड़ पहुंच सकती है। डायबिटीज […]