img-fluid

वन विभाग की जमीन खोदकर मुरम-गिट्टी चुराते 3 डंपर, 1 पोकलेन जब्त

July 04, 2025

गुमनाम फोन ने कर दिया अवैध उत्खनन का पर्दाफाश

इंदौर। शहर (Indore) के आसपास अब अवैध खनन माफिया (Illegal mining mafia) एक बार फिर सक्रिय हो गया है । अवैध खनन करने वालो के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब यह जंगल की जमीन (land) में अवैध खुदाई कर डम्पर भर-भरकर मुरम-गिट्टी (gravel) ले जाकर बाजार में बेचने लगे हैं।



ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश तब हुआ, जब एक गुमनाम फोन पर रात को 11 फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर संगीता ठाकुर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम देवगुराडिय़ा इलाके में रेणुका टेकरी के पास रणभंवर बीट पर पहुंची तो वहां कई लोग पोकलेन से अवैध उत्खनन करते नजर आए। वन विभाग की टीम को देखते ही आरोपी वहां से भाग खड़े हुए।

सुबह को 4 बजे तक चली कार्रवाई
फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के अनुसार रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक वन विभाग की टीम आरोपियों का पीछा करती रही, मगर वह पकड़ में नहीं आए। बाद में अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 3 डम्पर और पोकलेन जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन्य विभाग से सम्बन्धित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

Share:

  • ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व MLA अंबा प्रसाद के 8 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी

    Fri Jul 4 , 2025
    हजारीबाग: झारखंड (Jharkhand) की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीमों ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक बड़े मामले में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) और उनके पिता, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव (Yogendra Sao) से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई R.K.T.C. नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved