गुमनाम फोन ने कर दिया अवैध उत्खनन का पर्दाफाश
इंदौर। शहर (Indore) के आसपास अब अवैध खनन माफिया (Illegal mining mafia) एक बार फिर सक्रिय हो गया है । अवैध खनन करने वालो के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब यह जंगल की जमीन (land) में अवैध खुदाई कर डम्पर भर-भरकर मुरम-गिट्टी (gravel) ले जाकर बाजार में बेचने लगे हैं।
सुबह को 4 बजे तक चली कार्रवाई
फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के अनुसार रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक वन विभाग की टीम आरोपियों का पीछा करती रही, मगर वह पकड़ में नहीं आए। बाद में अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 3 डम्पर और पोकलेन जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन्य विभाग से सम्बन्धित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved