इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर जिले में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना में 3 और अनाथ बच्चे मिले

  • 7 माह पहले ही बंद हो गई थी योजना… दो अनाथ बच्चों की फाइल भोपाल भेजी

इन्दौर। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत इंदौर जिले में 3 और अनाथ बच्चे मिले हैं, जिनमें से बाल कल्याण समिति की स्वीकृति मिलने के बाद एक की फाइल तो भोपाल और दिल्ली से स्वीकृत हो गई है, वहीं दो बच्चों की फाइल कल ही भोपाल भेजी गई है। यह योजना फरवरी माह में ही बंद की गई थी, जिसके बाद ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए अनाथ बच्चे प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे हैं। योजना के बंद होने के पहले इंदौर जिले में 29 बच्चे पहले मिल चुके थे,वहीं अब तीन बच्चे और मिलने से कुल 32 बच्चे हो गए हैं।


सभी बच्चों के खाते में प्रतिमाह आ रहे 5-5 हजार रुपए, खाद्यान्न भी मिल रहा
सरकार द्वारा अनाथ बच्चों के खाते में प्रतिमाह 5-5 हजार की राशि भी डाली जा रही है। जिन बच्चों को सरकार द्वारा सहायता दी गई है, उनमें से अधिकतर बच्चों के वैध संरक्षक एवं उनके संयुक्त खाते में राशि डाली जा रही है।

Share:

Next Post

पैगम्बर पर टिप्पणी, हिंसा, आगजनी, थाना फोड़ा

Wed Aug 24 , 2022
विधायक राजा की जमानत का विरोध… हैदराबाद में हजारों मुस्लिम सडक़ों पर उतरे… हैदराबाद।  पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले भाजपा (BJP) के निलंबित (Suspended) विधायक टी. राजा (MLA T. Raja) को मिली जमानत (Bail) का हैदराबाद (Hyderabad) में जबरदस्त विरोध (Protest) किया जा रहा है। जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा […]