देश

H3N2 के 3 मरीज, तो कोरोना संक्रमित 15 के पार…झारखंड में बढ़ रहा वायरसों का कहर

रांची (Ranchi)। झारखंड (Jharkhand) में हांगकांग फ्लू (एच-3 एन-2) और कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को हांगकांग फ्लू (hong kong flu) के तीन और मरीज मिले। तीनों जमशेदपुर के हैं। उधर, सोमवार को कोरोना के भी 5 संक्रमित मिले। इनमें 4 जमशेदपुर के हैं। देवघर में भी 1 संक्रमित मिला है। राज्य में कोरोना (Corona) के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16 पर पहुंच गई। करीब 110 दिन बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या दहाई पार पहुंची है।


हांगकांग फ्लू के संक्रमितों में 2 बच्चा
जमशेदपुर से मिली जानकारी के अनुसार हांगकांग फ्लू के नए संक्रमितों (infected) में एक बुजुर्ग और 7-8 साल के 2 बच्चे शामिल हैं। तीनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है। सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी का कहना है कि मरीजों पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि 18 मार्च को जमशेदपुर में एक वृद्धा और एक बच्चा हांगकांग फ्लू से संक्रमित मिले थे। इस बीच, हांगकांग फ्लू व कोरोना को देख सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने राज्य के सभी निजी अस्पताल एवं जांचघर के नोडल अफसरों को इन्फ्लुएंजा ए की जांच अद्यतन रिपोर्ट रोज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कहा है कि इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) की निगरानी के लिए सभी निजी लैब व अस्पताल रोज की रिपोर्ट आईडीएसपी को भेजना सुनिश्चित करेंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है गाइडलाइन
गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की थी। लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया था। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने को कहा गया है। यदि किसी में कोरोना अथवा हांगकांग फ्लू के लक्षण दिखते हैं तो अविलंब जांच करवाने की सलाह दी गई है। लोगों से कहा गया है कि यदि लक्षण हैं तो भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं। बिना जांच कराए एंटीबायोटिक दवाएं ना लें। गर्म-गुनगुना पानी पीने की भी सलाह दी गई है। ठंड से बचने की सलाह दी गई है। विभाग ने कहा कि घबराना नहीं है बल्कि सतर्क रहना है।

Share:

Next Post

तुर्की में भूकंप से मचाई थी तबाही, राष्ट्रपति ने बताया-कितने करोड़ का नुकसान हुआ

Tue Mar 21 , 2023
अंकारा (Ankara)। तुर्की (turkey) में आए विनाशकारी भूकंप (devastating earthquake) ने देश को कई सालों का दर्द दे दिया है. 45 हजार से ज्यादा मौते (More than 45 thousand deaths) देने वाले इस भूकंप ने तुर्की को आर्थिक तौर पर भी काफी कमजोर (very weak financially) कर दिया है. राष्ट्रपति रेसेप तईप एरडोगन (President Recep […]