देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 3160 नये मामले, लगातार तीसरे दिन एक की मौत, सक्रिय मरीज भी 11 हजार के पार

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामले तेजी (New cases of corona increase) से बढ़ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 3160 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 493 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 08 लाख, 06 हजार, 803 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़कर 11 हजार के पार पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना से लगातार तीसरे दिन भी एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

बता दें कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यहां यह संख्या तेजी से बढ़ते हुए मात्र 11 दिन में तीन हजार के पार जा पहुंची है। इससे पहले रविवार को यहां 2039 और सोमवार को 2317 नये संक्रमित मिले थे। अब यह संख्या बढ़कर 3100 के पार हो गई। वहीं, अधिक संख्या में नये मामले सामने आने से यहां सक्रिय मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 79,051 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 3160 पॉजिटिव पाए गए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 3.9 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 945, भोपाल-562, ग्वालियर-298, जबलपुर-242, सागर-152, उज्जैन-124, दमोह-98, बैतूल-62, छतरपुर-53, धार-52, रतलाम-टीकमगढ़ 43-43, खरगौन-40, खंडवा-35, विदिशा-33, दतिया-30, होशंगाबाद- मुरैना 24-24, शहडोल-23, कटनी-22, रायसेन-21, रीवा-20, उमरिया-19, अनूपपुर-17, बुरहानपुर-15, सतना-12, राजगढ़, सिवनी, शिवपुरी 11-11, भिंड-छिंदवाड़ा 10-10, आगरमालवा, बालाघाट, नीचम 9-9, श्योपुर-सिंगरौली 8-8, अशोकनगर, डिंडौरी, नरसिंहपुर 7-7, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी 6-6, देवास-झाबुआ 4-4, मंदसौर-3 और गुना के दो व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,539 हो गई है। तीन दिन से यहां रोजाना एक मरीज की मौत हो रही है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 44 लाख 35 हजार 948 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 8,06,803 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,84,999 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 493 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 8599 से बढ़कर 11,265 हो गई है। इधर, प्रदेश में 11 जनवरी को शाम छह बजे तक एक लाख 82 हजार 982 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 61 लाख 53 हजार 353 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी दोबारा कोरोना संक्रमित हुए

Wed Jan 12 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) के वरिष्ठ नेता (Senior leader ) और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) एक बार फिर कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गए हैं। यह जानकारी मंत्री गडकरी ने खुद ट्वीट कर दी है। मंगलवार देर रात केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने […]