देश राजनीति

BJP गहलोत के खिलाफ वसुंधरा या शेखावत को लड़ा सकती है चुनाव !

नई दिल्ली (New Delhi)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तैयारियों के बीच बड़ा गेम प्लान बना रही है। इसी बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (JP Nadda and Union Home Minister Amit Shah) के जयपुर दौरे ने पार्टी के नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी।

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं को उनके घर में ही घेरने की रणनीति तैयार की है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने वसुंधरा से पूछा है कि क्या वह गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी? पार्टी की पहली प्राथमिकता गहलोत के खिलाफ वसुंधरा को आगे करने की है। अगर वह राजी नहीं हुईं तो सीएम की सीट सरदारपुरा से गजेंद्र सिंह शेखावत मैदान में उतरेंगे। अगर शेखावत गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रही भाजपा में सीएम पद के लिए उनका दावा मजबूत हो जाएगा। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में शेखावत जोधपुर सीट से गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हरा चुके हैं।



भाजपा नेतृत्व ने कांग्रेसी दिग्गजों को उनके घर में घेरने के लिए कांग्रेस के एक दर्जन कद्दावर नेताओं की सूची तैयार की है। पार्टी की योजना इनसे जुड़ी सीटों पर वजन वाले उम्मीदवार उतारने की है। मसलन पार्टी ने सीपी जोशी की नाथद्वारा सीट पर रामसमंद की सांसद दीया कुमारी को उतारने का फैसला किया है। इसके अलावा पार्टी ने कानून मंत्री मेघवाल समेत आधा दर्जन सांसदों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।

दो दिन चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य की 65 सीटों पर मंथन हुआ है। इनमें से 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि संभवत: शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी।

Share:

Next Post

'10 साल से ICC ट्रॉफी न जीत पाने के कारण दबाव में नहीं', रोहित शर्मा की दो टूक

Wed Oct 4 , 2023
नई दिल्‍ली: वर्ल्‍डकप 2023 (World cup 2023)की शुरुआत गुरुवार, 5 अक्‍टूबर को गत चैंपियन इंग्‍लैंड के न्‍यूजीलैंड के साथ मुकाबले से होगी. भारत मेंआयोजित हो रहे इस वर्ल्‍डकप में रोहित शर्मा की टीम इंडिया (Team India) को इस बार खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया ने वर्ष 2013 के बाद से […]