इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विधानसभा 3 में बंटेगी कोरोना से बचने के लिए 35 हजार सुरक्षा किट


विधायक आकाश विजयवर्गीय आज से करेंगे शुभारंभ, बूथ के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएंगे
इन्दौर। पूरा शहर खुल गया है और ऐसे में अब अपने साथ-साथ कोरोना के संक्रमण से परिवार की सुरक्षा भी जरूरी है। इसको लेकर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में विधायक आकाश विजयवर्गीय कोरोना सुरक्षा किट बांटने जा रहे हैं। पहले दौर में 3 हजार, फिर पूरे क्षेत्र में 32 हजार कोरोना सुरक्षा किट बांटी जाएगी।
इस किट में 5 वॉशेबल मास्क के साथ-साथ 3 सेनिटाइजर, काढ़े के 2 पैकेट एवं भगवान शिवजी के फोटो के साथ-साथ विजयवर्गीय द्वारा लिखा गया एक पत्र भी रहेगा। आज से इसकी शुरुआत की जा रही है। विधायक विजयवर्गीय ने बताया कि अब कोरेाना का ऐसा दौर चल रहा है, जिसमें सजगता रखना बहुत जरूरी है और इसी को लेकर हमने अपनी विधानसभा में ये अभियान छेड़ा है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जरूरी न होने पर अपने घरों में ही रहें तो कोरोना का संक्रमण काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने पूरे क्षेत्र में जनसहयोग से 10 लाख 80 हजार भोजन के पैकेट लॉकडाउन में बांटे थे। इसके अलावा 90 हजार सूखे राशन के पैकेट ,बच्चों के लिए 3 लाख से अधिक केक, 35000 मास्क व बे्रड के 35000 पैकेट जरूरतमंद परिवारों में बांटे थे। अब कोरेाना से जागरूकता के लिए अपनी विधानसभा में यह अभियान छेड़ा है।

Share:

Next Post

बिल के विवाद में ढाबे पर नौकर की हत्या

Wed Aug 5 , 2020
– देर रात पहुंचे थे शराब के नशे में युवक, ढाबा खुलवाया, खाना खाया और किया विवाद इंदौर। बायपास स्थित चमन ढाबे में कल देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने खाना खाने के बाद बिल को लेकर हुए विवाद में ढाबे के नौकर की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। अभी तक कातिलों का सुराग […]