इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आए इसलिए 5 दिन कर रहे हैं इंतजार


संपर्क में आने वाले लोगों की जांच अगर जल्दी होने पर रिपोर्ट आती है नेगेटिव
इन्दौर।  शहर में पिछले कई दिनों से कोरोना पेशेन्ट का आंकड़ा औसतन 100 के आसपास टिका हुआ है। पहले की तरह मरीजों के घर में होने वाली सबकी जांच को बंद कर अब संपर्क में आने वालों की जांच के लिए 5 दिन का इंतजार किया जा रहा है।
अभी तक यह होता आ रहा था कि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए मरीजों और उनके परिजनों की जांच के लिए सैम्पल ले लिए जाते थे और उनकी दूसरे दिन रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती थी, क्योंकि कोरोना के लक्षण तत्काल नजर नहीं आते थे। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि अब पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले वे लोग, जिनमें लक्षण दिखते हैं तो उनका ही तत्काल सैम्पल लिया जाता है। जिनमें लक्षण नहीं दिखते उन्हें होम आइसोलेट किया जाता है और अगर 5-6 दिन में लक्षण आते हैं तो उनकी जांच करवाकर उनका इलाज किया जाता है।

 

Share:

Next Post

विधानसभा 3 में बंटेगी कोरोना से बचने के लिए 35 हजार सुरक्षा किट

Wed Aug 5 , 2020
विधायक आकाश विजयवर्गीय आज से करेंगे शुभारंभ, बूथ के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएंगे इन्दौर। पूरा शहर खुल गया है और ऐसे में अब अपने साथ-साथ कोरोना के संक्रमण से परिवार की सुरक्षा भी जरूरी है। इसको लेकर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में विधायक आकाश विजयवर्गीय कोरोना सुरक्षा किट बांटने जा रहे हैं। पहले दौर में 3 […]