- 13 स्थाई 34 वारंटीओं सहित 64 पकड़े, कैंट ने हथियारों सहित 2 जिलाबदर पकडे,जामनेर को मिली नाबालिग
गुना। जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध एक अभियान के रुप में निरंतर कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है । इसी क्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्रो में गुंडा, बदमाश, इनामी, फरारी, हिस्ट्रीशीटर, वारंटी, जिलाबदर तथा विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड हेतु गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में 29-30 अप्रैल की मध्यरात्रि में गुना जिले के सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में करीबन 350 पुलिस बल द्वारा अलग-अलग टीमों में एक साथ कॉम्बिंग गस्त की गई । गस्त से हड़कंप दर्जनों गुंडे बदमाश गिरफ्तार : गुना पुलिस की ओर से संपूर्ण जिले में एक समय में की गई इस कॉम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटर, गुंडा बदमाश, स्थाई, गिरफ्तारी वारंटियों, इनामी, जिला बदर आदि सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की तलाश की गई, जिसमें पुलिस के हाथ अनेक सफलतायें लगीं हैं, इस दौरान माननीय न्यायालयों की ओर से विभिन्न प्रकरणों में जारी अलग-अलग वारंटों में लंबे समय से फरारचल रहे कुल 13 स्थाई वारंटी एवं 34 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार किये गये । इसके साथ ही विभिन्न लंबित अपराधों में फरार चल रहे 17 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है । इसके साथ ही 29 अप्रैल को थाना जामनेर पर अपह्त 17 वर्षीय नाबालिग को जामनेर थाना पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान दस्तयाब कर उसके अपहरणकर्ता गनपत पुत्र हजारीलाल कुशवाह उम्र 18 साल निवासी ग्राम देहरी थाना चाचौंडा हाल ग्राम बरसत को भी गश्त के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया ।33 हिस्ट्रीशीटर,40 गुंडे ,22 जिलाबदर की खंगाली कुंडली।इस दौरान जिले भर में कुल 33 हिस्ट्रीशीटर बदमाश, 40 गुंडा बदमाश एवं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से जिलाबदर किये गये 22 जिला बदर बदमाशों को भी पुलिस द्वारा चैक किया गया, जिनमें 02 जिला बदर बदमाश 1-परमाल सिंह पुत्र कैलाश यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम बमौरी बुजुर्ग थाना कैंट एवं 2- सक्कू उर्फ शाकिर पुत्र गुड्डा खान उम्र 20 साल निवासी नईबस्ती कुशमौदा कैंट अपने जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर कैंट थाना अंतर्गत फोरलेन बाईपास स्थित बमौरी बुजुर्ग की पुलिया के पास अपने 03 साथियों 1-राणा पुत्र बृजमोहन रजक उम्र 21 साल, 2-गोलू पुत्र राधेश्याम केवट उम्र 20 साल, एवं 3-विनोद पुत्र टीकाराम ओझा उम्र 36 साल निवासीगण नईबस्ती कुशमौदा थाना कैंट के साथ डकेती की योजना बनाते गिरफ्तार किये गए।
आधीरात पुलिसिया चेकिंग से गुंडे बदमाशों में हड़कंप
आधी रात को जब 350 पुलिस वाले अपने अपने थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाश फरारी वारंटीओं इनामीओं को चेक करने निकले तो दर्जनों पकड़े गए पुलिस की इस चेकिंग से गुंडे बदमाशों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। इस प्रकार कॉम्बिंग गस्त के दौरान गुना शहर सहित संपूर्ण जिले में एक साथ इतनी अधिक संख्या में पुलिस की उपस्थिति से अपराधियों में तो खौफ का माहौल निर्मित हुआ ही है साथ ही आमजन में पुलिस की उपस्थिति का सुखद एहसास भी हुआ है । जिले में इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रखी रखीं जावेगीं और किसी भी प्रकार के अपराधियों और उनका अपराध में सहयोग करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्सा नहीं जावेगा । Share:
