इंदौर न्यूज़ (Indore News)

354 पॉजिटिव और बढ़े, नए क्षेत्रों के 10 मरीज भी शामिल, सुखलिया बन गया सबसे बड़ा गढ़


– योजना 71 में फैला कोरोना… एक साथ मिले 10 मरीज
इन्दौर। कोरोना मरीजों का आंकड़ा देशभर के साथ इंदौर में भी बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में 354 जो नए पॉजिटिव और सामने आए उसमें नए क्षेत्रों के तो 10 ही मरीज हैं, लेकिन इतने अकेले योजना 71 में ही मिल गए। सुखलिया तो कोरोना का सबसे बड़ा गढ़ बन गया, जहां 8 और मरीज मिले हैं, तो इसी तरह खजराना, चंदन नगर, गांधी नगर, नंदा नगर, एलआईजी, विजय नगर सहित पुराने क्षेत्रों में भी आधा दर्जन और उससे अधिक मरीज सतत मिल रहे हैं। नए क्षेत्रों में कासा विला, शिमला कालोनी, कुशवाह का बगीचा, राजन सिटी, अम्बे नगर, चौधरी पार्क कालोनी, ब्राह्मणखेड़ी में एक-एक मरीज सामने आए हैं। कुल 208 क्षेत्रों में ये 354 अब तक के सर्वाधिक 24 घंटे में मरीज मिले हैं। हालांकि रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में यह संख्या 351 बताई गई। 24 घंटे में हालांकि 3135 सेम्पलों की जांच भी की गई, जिसमें 2775 नेगेटिव मिले हैं।
इन दिनों अब आरटीपीसीआर टेस्टिंग की संख्या घटा दी है। कल भी 1111 सेम्पल मेडिकल कॉलेज लैब भेजे गए, जबकि अन्य 2 हजार से अधिक सेम्पलों की जांच रैपिड एंटीजन किट के जरिए की गई। अभी तक लगभग 35 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसके माध्यम से फटाफट कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान कर ली जाती है। इतना ही नहीं अब उपचाररत मरीजों का आंकड़ा 5 हजार पार कर चुका है। अच्छे अस्पतालों में बैड और आईसीयू लगभग खत्म ही हो गए हैं और प्रशासन लगातार बैड और आईसीयू के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर जुटा रहा है। मरने वालों की संख्या भी हर 24 घंटे में 5 से 7 तक पहुंच गई है। कुल मृतकों की संख्या अधिकृत रूप से 458 बताई गई है। वहीं ढाई लाख से ज्यादा सेम्पलों की अभी तक जांच की जा चुकी है और कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16782 हो गई। हालांकि 11 हजार से अधिक मरीजों को स्वस्थ कर घर भिजवाया जा चुका है और अभी भी जो अधिकांश ए सिम्टोमैटिक मरीज मिल रहे हैं उनका होम आइसोलेशन में ही इलाज चल रहा है। क्षेत्रवार जारी सूची में 354 जो पॉजिटिव बताए गए उनमें 9 नए क्षेत्रों के 10 पॉजिटिव शामिल हैं, लेकिन पुराने क्षेत्रों में लगातार मरीज मिल रहे हैं। अब योजना 71 में भी कोरोना के मरीज बढऩे लगे। एक साथ 10 मरीज मिले हैं। वहीं सुखलिया तो सबसे बड़ा गढ़ बन गया, जहां 8 और मरीज सामने आए। इसी तरह एलआईजी, परदेशीपुरा, खजराना में आधा-आधा दर्जन और इसी तरह खातीवाला टैंक, नंदा नगर, लोकमान्य नगर, महालक्ष्मी नगर, योजना क्र. 54, अग्रसेन नगर में 5-5 और मरीज मिले। वहीं कैंसर अस्पताल में भी एक दर्जन डॉक्टर-कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद 4 और कोरोना मरीज मिले हैं। देपालपुर, महादेव तोतला नगर, गिरधर नगर, गीता भवन, संगम नगर, सेम्स कैम्पस, रेसकोर्स रोड, विजय नगर, राजमोहल्ला और चंदन नगर में भी 4-4 मरीजों के अलावा मेनन कालोनी, खातीपुरा, वायएन रोड, तुकोगंज, न्यू पलासिया, डीआरपी लाइन, रतलाम कोठी, एमजीएम बॉयज हॉस्टल में 3-3 मरीजों के साथ महिन्द्रा टू व्हीलर कम्पनी जगदीशपुरी, अहिल्यापुरी, गणेश धाम, धर्मराज, शांति नगर, इंडस सेटेलाइट ग्रीन, शांतिनाथपुरी कालोनी, वैंकटेश नगर, नालंदा, तेलीबाखल, तिरुपति नगर, आरआरकैट कालोनी, आशीष नगर, नलिया बाखल, तिरुपति ग्रीन निपानिया, गौपुर कालोनी, ग्रेटर बाबा परिसर, मिलन हाइट, गोल्डन पैलेस, कारसदेव नगर, गायत्री नगर, रॉयल बंगलो, ग्रीन वैली अपार्टमेंटट, इंद्रलोक, बापजी नगर, बिचौली मर्दाना, काउंटीवॉक, झलारिया, जावरा कम्पाउंड, वैकुंठधाम सहित अन्य क्षेत्रों में भी मरीज मिले हैं।

एरोड्रम, मल्हारगंज, सदर बाजार और गांधीनगर में आए 27 संक्रमित
प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची में आज एरोड्रम, मल्हारगंज, सदर बाजार व गांधीनगर में 27 संक्रमित मरीज आए हैं। एसडीएम राजेश राठौर के मुताबिक एरोड्रम में 15, मल्हारगंज में 3, सदर बाजार में 5 व गांधीनगर में 4 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए उनके घर रवाना हो चुकी है। जिनके घर बड़े होंगे उन्हें घर पर ही इलाज करने की छूट दी जाएगी। परिजनों व आसपास के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

Share:

Next Post

रात को देर से खाना खाने से आपकी सेहत पर पड़ता है बुरा प्रभाव

Sun Sep 13 , 2020
आज के समय में बिगड़ती दिनचर्या की वजह से लोगों का सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव हो रहा है। एक अस्त-व्यस्त दिनचर्या का का प्रतिकूल प्रभाव आपके पूरे शरीर पर पड़ता है, जिसकी वजह से आपको कई परेशानियां हो सकती हैं। बदलते लाइफस्टाइल और काम की वजह से लोग रात को देर तक जागते हैं […]