बड़ी खबर

36 घंटे, चार राज्य, 50 हजार करोड़ की 50 योजनाओं की सौगात, PM मोदी के दौरे की आज छग से शुरुआत

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से चार राज्यों के दौरे (four states visit) की शुरुआत करेंगे। अपने 36 घंटे के दौरे में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), तेलंगाना (Telangana) और राजस्थान (Rajasthan) में 50 हजार करोड़ की 50 से ज्यादा योजनाओं (50 schemes worth 50 thousand crores) की शुरुआत करेंगे। आठ जुलाई को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल और फिर वहां से राजस्थान के बीकानेर जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास करेंगे। इनमें रायपुर विशाखापट्टनम 6 लेन कॉरिडोर भी शामिल है। इसके बाद वह गोरखपुर में गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही, पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।


गोरखपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे। जहां वह विभिन्न परियोजना की नींव रखेंगे जिसमें नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर अहम है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान करीमनगर और वारंगल के बीच एनएच 563 की भी नींव रखेंगे। इसके बाद राजस्थान के बीकानेर में मृतसर-जामनगर एक्सप्रेस देश को समर्पित करेंगे।

बीकानेर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का करेंगे शिलान्यास
पीएम शनिवार को राजस्थान में बीकानेर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करेंगे। 450 करोड़ की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा।

अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारा हनुमानगढ़ से जालौर तक तैयार
भारतमाला परियोजना के तहत अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारा चार राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात को जोड़ेगा। पीएम शनिवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ के जाखड़ावाली गांव से जालौर जिले के खेतलावास गांव तक के खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। परियोजना के 500 किमी का यह खंड 11,123 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है।

आज काशी को देंगे 12 हजार करोड़ का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर और काशी आएंगे। वह पूर्वांचल की 12,110 करोड़ की विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही जनसभा करके मिशन 2024 का आगाज करेंगे। भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक करके उनका जोश बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री शहर का निरीक्षण करने भी निकल सकते हैं। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

गोरक्षनगरी में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने आ रहे पीएम गीता के महत्व और गीता प्रेस की उपलब्धियों पर विचार रखेंगे। वह करीब पौने दो घंटे यहां रहेंगे। इसके बाद वह रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही 693 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।

प्रबुद्धजनों से संवाद भी कर सकते हैं पीएम
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वाराणसी से रवाना होने से पहले बरेका सभागार में शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद कर सकते हैं। संगठन की ओर से शहर के डॉक्टर, शिक्षक, सीए, व्यापारी सहित अन्य लोगों की सूची तैयार की जा रही है। प्रधानमंत्री यहां नौ वर्षों के कार्यकाल की अपनी उपलब्धियां बताएंगे। काशी के विकास पर भी चर्चा कर सकते हैं।

काशी की विकास यात्रा में आने वाला है अहम पड़ाव
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने काशी दौरे से एक दिन पूर्व ट्वीट कर विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की विकास यात्रा में शुक्रवार को एक और अहम पड़ाव आने वाला है। प्रधानमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन का भी जिक्र किया है। लिखा है कि इनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अलावा तीन रेल लाइनों का लोकार्पण भी शामिल है। इनके साथ ही यूपी में शत-प्रतिशत रेल विद्युतीकरण पूरा हो गया है।

Share:

Next Post

तस्‍करी करते एयरपोर्ट पर पकड़ाया आरोपी, अंडरवियर में छिपाया था 20 लाख का सोना

Fri Jul 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । एक यात्री अपने अंडरवियर (underwear) में छिपाकर सोने के पेस्ट की तस्करी (gold smuggling) कर रहा था। तलाशी के दौरान उस अंडरवियर से सोने का पेस्ट निकला। जिसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये है। यह घटना हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Rajiv Gandhi International Airport) पर […]