देश

पूर्वोत्तर में Corona के 360 नए मामले, तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से चिंता

गुवाहाटी । देश के अन्य हिस्सों के साथ ही अब पूर्वोत्तर (Northeast) में भी कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा (Arunachal Pradesh, Mizoram, Meghalaya, Tripura) में पूरी तरह से संक्रमण पर रोक लग गयी थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं। सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में नये कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या तीन सौ के पार पहुंच गयी है। पूर्वोत्तर में कोरोना के सबसे अधिक मामले असम, त्रिपुरा व मणिपुर में हैं।


पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान 360 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। जबकि असम, मणिपुर और मेघालय में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख, 36 हजार, 608 हो गई है। इनमें 3 लाख, 30 हजार, 952 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 80 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 1 हजार, 696 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पूर्वोत्तर (Northeast) में अब तक 2 हजार, 322 मरीजों की मौत हो गई है। इस दौरान 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं।

असम (Assam) में फिर से सर्वाधिक 245 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2 लाख,19 हजार, 272 पहुंच गई है, जबकि 2 लाख,15 हजार, 790 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 1 हजार, 023 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। असम में अब तक 1 हजार, 112 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं एक नये मरीज की मौत हुई है।

त्रिपुरा (Tripura) में 24 घंटों के दौरान 37 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 33 हजार, 609 हो गई है। इनमें 33 हजार 072 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 03 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक मरीज की मौत हुई है। 124 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 390 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मणिपुर (Manipur) में 16 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 29 हजार, 463 है जबकि 29 हजार, 001 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 03 नये मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 87 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। कोरना से मणिपुर में अब तक 375 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 01 नये मरीज की मौत हुई है।

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भी 12 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16 हजार, 873 है जबकि 16 हजार,788 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। कुल 29 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 56 मरीजों की मौत हुई है।

मेघालय (Meghalaya) में 25 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 14 हजार, 165 हो गई है जबकि 13 हजार, 883 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 01 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल 131 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मेघालय में इस महामारी से 151 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 01 नये मरीज की मौत हुई है।

नगालैंड (Nagaland) में 05 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 12 हजार, 381 है। राज्य में कुल 11 हजार, 984 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि, 148 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। नगालैंड में कोरोना से अब तक 91 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सिक्किम (Sikkim) में पिछले 24 घंटों के दौरान 06 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 6 हजार, 323 हो गई है। इनमें से 5 हजार, 980 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 02 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 97 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस राज्य में कोरोना से अब तक 136 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मिजोरम (Mizoram) में इस बीच 14 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 हजार, 522 हो गई है। इनमें से 4 हजार, 454 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 03 मरीज स्वस्थ हुआ है। जबकि 57 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मिजोरम में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 है।

Share:

Next Post

Nepal के प्रधानमंत्री ने छीनी चार सदस्यों की संसदीय सदस्यता

Fri Apr 9 , 2021
  काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली (K.P. Sharma Oli) के मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों से संसद की सदस्यता छीन ली गई. सदस्यता गंवाने वाले मंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) प्रचंड की सीपीएन माओइस्ट सेंटर पार्टी के सदस्य हैं. ऊर्जा मंत्री तोप बहादुर रायमाझी, उद्योग मंत्री लेखराज भट्टा, शहरी विकास मंत्री प्रभु […]