बड़ी खबर

प्रचार के दौरान नड्डा का विपक्ष पर निशाना, कहा- PM मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर को देश से जोड़ा गया

कोकराझार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि पूर्वोत्तर राज्यों को पूरे देश के साथ जोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व हुआ। उन्होंने कांग्रेस पर पूर्वोत्तर राज्यों को देश से अलग और नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षी गुट को लोगों के कल्याण की चिंता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी गुट केवल खुद को विभिन्न घोटालों से बचाने की कोशिश में लगी हुई है।

कांग्रेस पर पूर्वोत्तर राज्यों को नजरअंदाज करने का आरोप
असम के कोकराझार में एनडीए उम्मीदवार जयंत बसुमतारी के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “कांग्रेस की नीति पूर्वोत्तर को देश से अलग और नजरअंदाज करने का है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमंत विस्वा सरमा की सरकार है, जिन्होंने पूर्वोत्तर को पूरे देश से जोड़ने का काम किया। दस साल पहले जब आप दिल्ली जाते थे, तब वहां लोग आपसे यह पूछते थे कि आप किस देश से हैं। अब यह पूरी तरह से खत्म हो चुका है।”


पीएम मोदी के नेतृत्व में बोडो उग्रवादी संगठन के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर को लेकर नड्डा ने दावा किया कि पिछले दस वर्षों में इस क्षेत्र में विद्रोही हमलों और स्थानीय लोगों की मौत में कमी हुई है। पूर्वोत्तर के 70 फीसदी क्षेत्रों से सशस्त्र बल अधिनियम को हटा दिया गया है।

विपक्ष के नेता भ्रष्टाचार में शामिल: नड्डा
नड्डा ने आगे कहा, “वर्तमान के अच्छे दिन की सराहना करने के लिए अतीत के बुरे दिन को याद करना होगा।” उन्होंने बताया कि कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी (सपा), राजद और द्रमुक जैसी विभिन्न पार्टियों के नेता भ्रष्टाचार के कई मामलों में शामिल हैं। भाजपा नेता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “उन्होंने कोयला से लेकर अंतरिक्ष तक भ्रष्टाचार किया।” नड्डा ने बताया कि विपक्षी के नेता या तो जमानत पर बाहर है, या फिर जेल में बंद है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि लालु यादव जैसे नेता जमानत पर बाहर है और अरविंद केजरीवाल जैसे नेता जेल में बंद है।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में पहले चरण की छह सीटों पर 88 प्रत्याशी, 1 करोड़ 13 लाख मतदाता कल करेंगे भाग्य का फैसला

Thu Apr 18 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहले चरण (First Phase) की 6 सीटों (Six Seats) छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, बालाघाट और शहडोल में मतदान (Voting) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने पूरी तैयारी कर ली है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने बताया कि पहले चरण की छह सीटों दो सीट शहडोल […]