बड़ी खबर

भोपाल के अस्पताल में आग लगने से 4 बच्चों की मौत


भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल (Hamidiya hospital) में कमला नेहरु अस्पताल की चौथी मंजिल स्थित बच्चा वार्ड (Children ward) में अचानक आग (Fire) लग गई, जिससे यहां भर्ती चार बच्चों (4 children) की मौत (Died) हो गई।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया है कि बच्चा वार्ड में सोमवार की रात को अचानक आग लग गई। इस हादसे में चार बच्चों की जान चली गई, जबकि 36 बच्चों को सुरक्षित निकला लिया गया है। यह एसएनसीयू वार्ड है, जिसमें नवजात वे शिशु भर्ती किए जाते है जो जन्म के समय निर्धारित वजन से कम होते है या अन्य कोई समस्या होती है।

मंत्री सारंग ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनो को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता का एलान किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती बच्चों को नहीं बचाया जा सका।”

भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ। घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे। बच्चा वार्ड में आग लगते ही भगदड़ की स्थिति बन गई और बच्चों के परिजन अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। वार्ड में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किसी तरह बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Share:

Next Post

64 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Lava पहला 5G फोन, जानें कीमत

Tue Nov 9 , 2021
देशी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपने पहले 5जी स्मार्टफोन Lava Agni 5G को लॉन्च कर दिया है। साथ ही आपको बता दें यह पहला मौका है जब किसी भारतीय कंपनी ने 5जी स्मार्टफोन पेश किया है। Lava Agni 5G में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्वॉच कैमरा सेटअप दिया […]