खेल

पृथ्वी शॉ के साथ झगड़े के मामले में सपना गिल समेत 4 लोगों को मिली जमानत, जानें क्‍या है पूरा मामला

मुंबई (Mumbai)। मुंबई (Mumbai) की एक अदालत ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई मामले में गिरफ्तार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल को जमानत दे दी। गिल के साथ तीन अन्य लोगों को भी जमानत मिल गई है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मुंबई में पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी लेने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ सपना गिल की कहासुनी हुई थी। साथ ही उनकी कार पर हमला किया गया था।

इस मामले के बाद मुंबई पुलिस ने सपना गिल समेत चार लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया था। इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। हालांकि, कोर्ट ने पुलिस की आरोपियों की चार दिन की रिमांड की अर्जी को खारिज कर दिया था। इसके बाद गिल, उसके दोस्त शोभित ठाकुर और दो अन्य रुद्र सोलंकी और साहिल सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।


न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अन्य आरोपियों ने अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी। सोमवार को अंधेरी कोर्ट के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने दलीलें सुनने के बाद सभी को जमानत दे दी। गिल ने वकील काशिफ अली खान के माध्यम से दायर अपने आवेदन में दावा किया कि उनके खिलाफ एफआईआर पूरी तरह से झूठे और फर्जी आरोपों पर दर्ज की गई है।

जानें पूरा मामला?
मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर कथित रूप से हमला करने के लिए आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। इनमें सपना गिल भी शामिल हैं। शिकायत के अनुसार, शॉ अपने दोस्तों के साथ डिनर के लिए एक फाइव स्टार होटल गए थे, तभी कुछ अज्ञात लोग उनकी टेबल के पास आए और सेल्फी लेने पर जोर दिया। पृथ्वी ने दो लोगों के साथ सेल्फी भी ली, लेकिन कुछ देर बाद वही समूह फिर से सेल्फी लेने की मांग करते हुए वापस आ गया। शॉ ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं, उन्हें परेशान न किया जाए। जब उन्होंने सेल्फी लेने की जिद की तो पृथ्वी के दोस्त ने होटल मैनेजर को फोन कर उनकी शिकायत की। इसके बाद होटल मैनेजर ने आरोपियों को होटल से चले जाने को कहा।

Share:

Next Post

असम : गुवाहाटी में दिल दहला देने वाली घटना, महिला ने पति और सास की हत्‍या कर शव के किए टुकड़े

Tue Feb 21 , 2023
गुवाहाटी (Guwahati) । असम (Assam) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला (Woman) ने अपने पति और सास (husband and mother in law) की बेरहमी से हत्या (killing) कर दी और उनके शवों के टुकड़े करके पॉलिथीन में भरकर पड़ोसी राज्य मेघालय (Meghalaya) में फेंक दिए. पुलिस ने इस […]