भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

4 आरक्षित थे, 11 जिला पंचायतों में बन गए ओबीसी के अध्यक्ष

  • 7 अनारक्षित सीटों पर बने अध्यक्ष

भोपाल। प्रदेश में विवाद, खींचतान, खरीद-फरोख्त और प्रशासनिक पक्षपात के आरोपों के बीच आयोजित जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में 51 में से 11 जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)के अध्यक्ष बने हैं। हालांकि चुनाव से पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराई गई आरक्षण प्रक्रिया में ओबीसी के लिए सिर्फ 4 जिला पंचायत आरक्षित किए गए थे। शुक्रवार को 52 में से 51 जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव हो चुके हैं। जिनमें भिंड, गुना, दमोह और मंदसौर ओबीसी के लिए आरिक्षत थीं। जबकि अनारक्षित 26 जिला पंचायतों में से भोपाल, मुरैना, उमरिया, शिवपुरी, रायसेन, निमाड़ी और आगर-मालवा समेत 7 जिला पंचायतों में में ओबीसी वर्ग के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। खास बात यह है कि अनारक्षित सीटों पर अध्यक्ष बनने वाली 6 महिलाएं हैं।

Share:

Next Post

मकान मालिक ने किराए पर दी दुकान के ताले तोड़े, सामान गायब किया, हंगामा

Sat Jul 30 , 2022
विवादित एसआई की मौजूदगी से एक पक्षीय कार्रवाई के आरोप लगे भोपाल। कोतवाली इलाके में स्थित इब्राहीमपुरा में स्थित आरके नमकीन सेंटर पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल किराए पर दी एक दुकान पर रातों-रात मकान मालिक ने कब्जा कर लिया। किराएदार के ताले काटकर अपने ताले लगा दिए गए। इतना […]