नोएडा। नोएडा में डीजल पीने से 8 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। छोटे भाई को प्यास लगने पर 4 साल की बच्ची ने भाई को पानी की जगह गलती से डीजल पिला दिया। नोएडा के छिजारसी में लवकुश नाम के एक शक्स ने घर में बोतल में डीजल रखा था।
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में लव कुश अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बुधवार को अपने घर पर बोतल में डीजल भर कर रखा था। रात के समय उनकी 4 साल की बेटी ने पानी समझकर डीजल को अपने 8 महीने के छोटे भाई कृष्णा को पिला दिया। इसके कुछ देर बाद ही बच्चे की तबीयत खराब हो गई।
परिजन बच्चे को उपचार के लिए सेक्टर-3 स्थित चाइल्ड पीजीआई में ले गए। यहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर बच्चे के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेंगलुरू । आयकर विभाग (Income Tax Department) गुरुवार को बेंगलुरू में (In Bengaluru) कुछ निजी शिक्षण संस्थानों (Some Private Educational Institutions) पर टैक्स चौरी की शिकायत पर (On the Complaint of Tax Evasion) छापेमारी की (Raids) । शिकायत में कहा गया कि संस्थान विदेशी छात्रों से भारी मात्रा में शुल्क ले रहे हैं, सीटों को […]
खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) शहर के बाल सुधार गृह (juvenile home) से शौचालय की दीवार तोड़कर सात अपचारी बालक फरार (seven kidnapped boys absconding) हो गए। सुधार गृह में आठ बच्चों को रखा गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक शहर, ललित गाथरे ने बताया, विभिन्न अपराधों के […]
कोलकाता। युवाओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किए गए “मैं हूं ना” अभियान के जवाब में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहां है कि “मैं भी हूं ना”। राज्यपाल ने इस बारे में एक ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मैं हूं ना के जवाब में मैं कहता हूं कि […]
नई दिल्ली। वर्ष 1995 में शादी के बाद महज पांच छह दिन तक साथ रहने वाले एक दंपती से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि आप एक साथ नहीं रह सकते हैं तो एक दूसरे को छोड़ देना ही बेहतर है। जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ ने हाईकोर्ट के तलाक के […]