बड़ी खबर

भारतीय कंपनियों के निदेशक बनने वाले 40 चीनी नागरिक, एफआईआर दर्ज

मुंबई । फर्जीवाड़ा (Forgery) कर भारतीय कंपनियों के निदेशक (Directors of Indian Companies) बनने वाले 40 चीनी नागरिकों (Chinese Nationals) के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) ने मामला दर्ज किया है। अपराध शाखा (Crime Branch) ने इस फर्जीवाड़े में कुल 150 लोगों को खिलाफ 34 एफआईआर दर्ज (FIRs Registered) की हैं। इनमें चीनी नागरिकों (Chinese Nationals) के अलावा 20 अन्य विदेशी (Foreign) नागरिक शामिल हैं।

एफआईआर में इन लोगों के खिलाफ नई कंपनी पंजीकृत करने के कानून का उल्लंघन करने का आरोप है। एक अधिकारी ने बताया कि ये एफआईआर एक से 15 अप्रैल के बीच दर्ज हुई हैं। मंगलवार तक चार और एफआईआर दर्ज होंगी।


जिन 60 विदेशी नागरिकों के नाम एफआईआर में हैं उनमें सबसे अधिक 40 चीन के हैं। अन्य नाम सिंगापुर, ब्रिटेन, ताईवान, अमेरिका, साइप्रस, यूएई और दक्षिण कोरिया के हैं। प्रारंभिक जांच के मुताबिक इन लोगों ने कंपनी रजिस्ट्रार को फर्जी दस्तावेज सौंपे थे। कुछ मामलों में पत्र व्यवहार का पता गलत था। इन एफआईआर में 30 से अधिक सीए के भी नाम हैं। इसके अलावा 30 कंपनी सेक्रेटरी और कंपनियों के निदेशक नामजद हैं।

Share:

Next Post

त्रिपुरा में भी अफ्रीकी स्वाइन फीवर का कहर, सूअरों को मारने का आदेश

Tue Apr 19 , 2022
अगरतला। मिजोरम (Mizoram) के बाद अब त्रिपुरा (tripura) में भी अफ्रीकी स्वाइन फीवर (african swine fever) का कहर देखने को मिल रहा है। त्रिपुरा के सेपाहिजाला जिले (Sepahijala District) के अंतर्गत पशु संसाधन विकास विभाग (एआरडीडी) द्वारा संचालित सरकारी प्रजनन फार्म देवीपुर में अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) के मामलों का पता चला है। विभाग के […]