बड़ी खबर

 अमित शाह का दिल्ली पुलिस को निर्देश, जहांगीरपुरी हिंसा के दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर मिसाल पेश करें

नई दिल्ली।  दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा ( Jahangirpuri Violence) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मिसाल पेश करने का निर्देश दिया ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि हिंसा मामले में अब तक दो समुदायों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है और इसके लिए 14 टीमें बनाई गई हैं. इस बीच, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के हिंसाग्रस्त जहांगीरपुरी इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है, इनमें दंगा रोधी बल के जवान भी शामिल हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चौबीस घंटे क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियां तैनात हैं. अधिकारी ने बताया कि कुल 80आंसू गैस दल और पानी की बौछार करने वाले दलों को तैनात किया गया है. संवेदनशील इलाकों में छतों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.


दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, “हमने न सिर्फ जहांगीरपुरी में, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी पर्याप्त बल तैनात किया है. हम निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करेंगे और हालात की निगरानी यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं कि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो.” क्षेत्र में तैनाती के बारे में पूछे जाने पर अस्थाना ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, जहांगीरपुरी सहित संवेदनशील इलाकों में यह कवायद जारी रहेगी.

इस दौरान सड़क पर कुछ स्थानीय लोग ही कभी-कभार दिखाई दे रहे हैं. पूरे क्षेत्र में अवरोधक लगाए गए हैं और पुलिस लोगों से अन्य मार्गों से जाने के लिए कह रही है. पुलिस ने अवरोधकों के निकट ही टेंट भी लगाए हैं. एक मस्जिद से 200 मीटर की दूरी पर स्थित जी ब्लॉक में कुछ दुकानें खुली दिखाई दीं.

गौरतलब है कि शनिवार को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

Share:

Next Post

भारतीय कंपनियों के निदेशक बनने वाले 40 चीनी नागरिक, एफआईआर दर्ज

Tue Apr 19 , 2022
मुंबई । फर्जीवाड़ा (Forgery) कर भारतीय कंपनियों के निदेशक (Directors of Indian Companies) बनने वाले 40 चीनी नागरिकों (Chinese Nationals) के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) ने मामला दर्ज किया है। अपराध शाखा (Crime Branch) ने इस फर्जीवाड़े में कुल 150 लोगों को खिलाफ 34 एफआईआर दर्ज (FIRs […]