देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 40 नये मामले, 17 दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 40 नये मामले (40 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 29 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 832 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 17वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 45 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 8,000 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 40 पॉजिटिव और 7,960 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 20 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.5 रहा। नये मामलों में मुरैना और ग्वालियर में 8-8, भोपाल में 6, दतिया और गुना में 3-3, नर्मदापुरम, इंदौर और रायसेन के 2-2 तथा छतरपुर, जबलपुर, निवाड़ी, राजगढ़, सागर और शिवपुरी में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 38 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 17 दिन से मृतकों की संख्या 10,735 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 91 लाख 69 हजार 602 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,832 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,867 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 29 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 219 से बढ़कर 230 हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि राज्य के 28 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 12 मई को शाम छह बजे तक 39 हजार 255 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 82 लाख, 19 हजार 070 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

देश का औद्योगिक उत्पादन मार्च महीने में 1.9 फीसदी बढ़ा

Fri May 13 , 2022
-2021-22 में औद्योगिक उत्पादन में 11.3 फीसदी का इजाफा नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (fronts of economy) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश का औद्योगिक उत्पादन (country’s industrial production) मार्च, 2022 में 1.9 फीसदी बढ़ा (up 1.9 percent) है। एक साल पहले मार्च, 2021 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की वृद्धि दर […]