इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पटाखे फोडऩे वाली 41 बुलेट जब्त, साइलेंसर बनाने वालों पर अब होगी कार्रवाई


इंदौर। ट्रैफिक पुलिस ने सडक़ पर पटाखे फोड़ऩे वाली 41 बुलेट अभी तक जब्त कर ली हैं। अब पुलिस इन बुलेट का साइलेंसर बनाने वाले मैकेनिकों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। बीते कुछ दिनों से ट्रैफिक पुलिस अभियान के माध्यम से बुलेट चालकों को पकडक़र उनके साइलेंसर चैक कर रही है। जिन चालकों ने पटाखे फोडऩे और आग उगलने वाले साइलेंसर लगाए हैं, उनके खिलाफ पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में चालान राशि तो प्रेशर हार्न पर लगने वाली राशि ही वसूली जा रही है, लेकिन पटाखे फोडऩे और आग उगलने वाली बुलेट को जब्त कर एमटीएच स्थित ट्रैफिक थाने ले जाया जा रहा है। थाने में कार्रवाई के दौरान लाई गई 41 बुलेट हैं। साथ ही पुलिस उन मैकेनिकों की तलाश कर रही है, जो गैरेज में इस तरह के साइलेंसर बनाते हैं।

Share:

Next Post

रविवार के दिन सुर्य देव की ऐसे करें पूजा अर्चना, मिल सकती है सुख समृद्वि

Sun Jan 10 , 2021
रविवार का दिन सूर्य भगवान को समर्पित होता है. कई लोग इस दिन उपवास रखते हैं. इस व्रत को करने से घर में शांति और सुख- समृद्धि आती हैं. वहीं, जो लोग ज्योतिष में मानते है उनके लिए कुंडली में सूर्य की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है. ग्रहों की स्थिति अच्छे होने पर हर काम […]