देश मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 41 नये मामले, 82 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 41 नये मामले (41 new cases of corona during the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 82 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 428 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 48 नये संक्रमित मिले थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 4,147 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 41 पॉजिटिव और 4,106 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 117 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.9 रहा। नये मामलों में इंदौर और भोपाल में 9-9, कटनी में 4, दमोह में 3, गुना, जबलपुर, सीहोर और शिवपुरी में 2-2 तथा बुरहानपुर, डिंडौरी, ग्वालियर, मंडला, सागर, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उज्जैन में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 36 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां चार दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,770 पर स्थिर है।


प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख 95 हजार 364 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,53,428 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,42,265 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 82 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 434 से घटकर 393 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 19 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 30 अगस्त को शाम छह बजे तक 54 हजार 348 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 86 लाख, 28 हजार 424 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शिवराज ने राष्ट्रपति मुर्मू से की शिष्टाचार भेंट, मप्र आने का दिया निमंत्रण

Wed Aug 31 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार शाम को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से शिष्टाचार भेंट की। मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली सौजन्य भेंट थी। मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रपति मुर्मू को पुष्प-गुच्छ भेंट कर प्रदेश की जनता […]