भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में Corona के 429 नये मामले, तीन लोगों की मौत

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 429 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों  की कुल संख्या दो लाख 64 हजार 643 और मृतकों की संख्या 3871 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर (Indore) -161, भोपाल (Bhopal)-77, जबलपुर (Jabalpur) -14, बुरहानपुर (Burhanpur)-17, ग्वालियर (Gwalior)-11, उज्जैन (Ujjain)-13, रीवा (Rewa)-14, छिंदवाड़ा (Chhindwara) -10 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 13 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।



बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 16,777 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट (Corona Test Report) प्राप्त हुई। इनमें 429 पॉजिटिव और 16,348 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 41 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 2.5 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,64,214 से बढ़कर 2,64,643 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 60,720, भोपाल-44,655, जबलपुर 16,772, ग्वालियर 16,579, सागर 5589, खरगौन 5562, उज्जैन 5163, रतलाम-4827, रीवा-4219, धार-4184, होशंगाबाद 3934, बैतूल-3836. विदिशा-3667, शिवपुरी-3657, नरसिंहपुर-3559, सतना-3528, मुरैना 3241, बालाघाट-3238, छिंदवाड़ा 3096, नीमच 3091, बड़वानी 3016, शहडोल 2998, देवास-2982, मंदसौर 2933, दमोह-2915, सीहोर-2854, झाबुआ 2631, रायसेन-2515, राजगढ़-2510, खंडवा 2405, कटनी 2299, हरदा-2172, सीधी 2133, अनूपपुर 2130, छतरपुर-2113, सिंगरौली 1988, दतिया 1917, शाजापुर 1824, सिवनी 1614, गुना-1581, श्योपुर 1553, भिण्ड-1506, टीकमगढ़ 1328, उमरिया-1322, अलीराजपुर 1312, मंडला-1245, पन्ना 1159, अशोकनगर-1140, डिंडौरी 1066, बुरहानपुर 993, निवाड़ी 685 और आगरमालवा 687 मरीज शामिल हैं।

राज्य में आज कोरोना (Corona) से तीन मरीजों की मौत (Death) की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के दो और भोपाल का एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3868 से बढ़कर 3871 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 935, भोपाल 619, ग्वालियर-230, जबलपुर-252, खरगौन-110, सागर-152, उज्जैन 104, रतलाम-82, धार-59, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-79, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-48, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-36, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-70, खंडवा-63, कटनी-21, हरदा-36, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-16, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-18, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।


बुलेटिन (Bulletin) में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,57,166 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 347 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 3527 से बढ़कर 3606 हो गए हैं। बता दें कि प्रदेश में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में लगातार पांचवें दिन कोरोना के 400 से अधिक मामले सामने आए हैं।

Share:

Next Post

Nagpur में शंख ध्वनि से होगा Women's Day का स्वागत

Mon Mar 8 , 2021
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur of Maharashtra) में महिला दिवस (Women’s Day)का स्वागत शंख ध्वनि के साथ होने जा रहा है। स्थानीय अंबाझरी स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक परिसर में सोमवार सुबह 8 बजे महिलाओं का दल शंख ध्वनि के साथ महिला दिवस का स्वागत करेगा।  नागपुर की हंसाबेन पाघडाल ने शंखनाद कर महिला दिवस का […]