इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

VIDEO: इंदौर के पास The Grand Machal Resorts पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

  

  • पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
  • हजारों लोग मना रहे थे ग्रैंड माचल में पार्टी

इंदौर।लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद प्रशासन की गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां, रिसोर्ट सील, कार्रवाई के दौरान 500 लोग थे मौजूद। लॉकडाउन मेें एक रिसोर्ट (The Grand Machal Resorts) में चल रही पार्टी के दौरान प्रशासन की टीम वहां पहुंची तो लोगों की भीड़ देखकर हदप्रभ हो गई। लोग कोरोना (Corona) संक्रमण को भूलकर यहां खुलेआम न सिर्फ पार्टी कर रहे थे, बल्कि स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में नहा भी रहे थे। यही नहीं, यहां शराब (Alcohol) भी परोसी जा रही थी। दबिश के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई लोग मौके से भाग भी गए।



रविवार को शहर में लॉकडाउन था। इस दौरान कलारिया के समीप स्थित द ग्रैंड माचल होटल एंड रिसोर्ट पर पार्टी चल रही थी। इसकी सूचना प्रशासन को किसी ने दी तो जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि डेढ़ से दो हजार लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, यहां पार्टी मनाते पाए गए। ज्यादातर लोग इंदौर शहर के थे, जहां कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। जैसे ही छापा मारने वाली टीम अंदर पहुंची तो अफरा-तफरा मच गई। लोग खाना छोडक़र भागने लगे। बाद में टीम ने रिसोर्ट से बाहर जाने वाले सारे दरवाजे बंद कर लिए। मौके पर 500 लोग बचे हुए थे। फिलहाल रिसोर्ट को सील कर दिया गया। रिसोर्ट के मैनेजर सहित मालिकों पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है। रिसोर्ट में प्रकाश उर्फ पप्पू, भूपेंद्र राठौर, ट्विंकल जैन और चंद्रप्रकाश पुरोहित की पार्टनरशिप की बताई जा रही है। प्रकाश उर्फ पप्पू की विजय नगर और पलासिया में अपना स्वीट्स पर भी कोरोना गाइडलाइन के उल्लघंन की कार्रवाई की जा चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


स्विमिंग पूल भी बंद करने के आदेश
बीते दिनों प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार के लॉकडाउन के साथ दुकान, होटलों, स्विमिंग पूल, क्लब के लिए नई गाइडलाइन (Guidelines) बनाई और लागू की। स्विमिंग पूल में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैलने का खतरा रहता है, जिसके चलते अगामी आदेश तक इन्हें बंद रखने को कहा गया है, लेकिन द ग्रैंड माचल में स्विमिंग पूल भी चालू था। यहां पार्टी मनाने वाले लॉकडाउन होते हुए भी रिसोर्ट तक पहुंच गए। ये अकेले नहीं थे, ज्यादातर लोग परिवार के साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी लेकर पहुंचे।

Share:

Next Post

रेलवे ने किए नियमों में बदलाव, अब यात्री ट्रेन में मोबाईल चार्ज नहीं कर पाएंगे

Tue Mar 30 , 2021
रांची। ट्रेन यात्रा को सुरक्षित बनाने में जुटी भारतीय रेल (Indian Rail) ने यात्रा नियमों में बदलाव किए हैं। अब यात्री रात को अपना मोबाइल-लैपटॉप (Mobile-laptop) चार्ज नहीं कर पाएंगे। वहीं सफर के तौर-तरीकों में बदलाव करते हुए रेलवे ने यात्रा के दौरान धूम्रपान(Smoking) करने या फिर ज्‍वलनशील पदार्थ (Inflammable Material) ले जाने वाले यात्रियों […]