बड़ी खबर

आपातकाल की 46वीं बरसी: PM मोदी ने किया ट्वीट, ‘काले दिनों’ को भुलाया नहीं जा सकता

नई दिल्ली। 25 जून 1975 का दिन काले अध्याय के तौर पर जाना जाता है। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में इसे सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन की संज्ञा दी गई है। 46 साल पहले आज के ही दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा  ‘काले दिनों’ को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस तरह कांग्रेस ने हमारे लोकतंत्र को कुचला। आपातकाल यानी 1975-77 तक देश में संस्थानों का विनाश देखा गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में आगे लिखा की हम भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें और हमारे संविधान में निहित मूल्यों पर खरा उतरने की कोशिश करें। हम उन सभी महानुभावों को याद करते हैं, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भारत के लोकतंत्र की रक्षा की।  प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय जनता पार्टी के इंस्टाग्राम पोस्ट को भी शेयर किया, जिसमें बताया गया कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकतांत्रिक विचारों का कूचला था।

Share:

Next Post

dual selfie कैमरा और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ लॉन्‍च हुआ Tecno Phantom X फोन, जानें अन्‍य खूबियां

Fri Jun 25 , 2021
Tecno Phantom X को कंपनी के हाई-एंड स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत है फोन के दमदार कैमरा फीचर्स। इसके अलावा इस फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है और कंपनी ने फोन में 8 जीबी तक रैम दी है। टेक्नो फैंटम एक्स स्मार्टफोन […]