टेक्‍नोलॉजी

dual selfie कैमरा और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ लॉन्‍च हुआ Tecno Phantom X फोन, जानें अन्‍य खूबियां

Tecno Phantom X को कंपनी के हाई-एंड स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत है फोन के दमदार कैमरा फीचर्स। इसके अलावा इस फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है और कंपनी ने फोन में 8 जीबी तक रैम दी है। टेक्नो फैंटम एक्स स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। Tecno का फोकस अब-तक एंट्री-लेवल या फिर मिड-रेंज स्मार्टफोन पर ही था, लेकिन अब सब-ब्रांड फैंटम के साथ कंपनी अपने पोर्टफॉलियो में कुछ हाई-एंड फोन भी शामिल करने की तैयारी में है, जिसके तहत टेक्नो फैंटम एक्स को पेश किया गया है।

Tecno Phantom X स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर ऑफिशियल रूप से पेश कर दिया गया है। लेकिन फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत और इसकी उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। माना जा रहा है फोन को अगले महीने से खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।



Tecno Phantom X स्‍मार्टफोन फीचर्स
Tecno Phantom X स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित HiOS पर चलता है। इस फोन में 6.7 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए Tecno Phantom X स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ इसमें 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फोन के बैक में क्वाड-एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ फ्रंट कैमरे में डुअल-एलईडी फ्लैश भी मौजूद है।

फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163.5×73.78×8.72mm है।

Share:

Next Post

vaccine लगवाने को लेकर ड्रामा, पत्नी का आधार लेकर पेड़ पर चढ़ गया पति

Fri Jun 25 , 2021
मध्यप्रदेश के राजगढ़ ( Rajgarh) जिले में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पत्नी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने पहुंची तो पति आधार कार्ड  (Aadhar Card) लेकर पेड़ पर चढ़ गया। पति चाहता था कि उसकी पत्नी वैक्सीन नहीं लगवाए। कोरोना से बचाव के लिए लोग वैक्सीन को हथियार […]