देश

महाराष्ट्र में कोरोना के 48 हजार 700 नए मामले आए

मुम्बई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार को कोरोना के 48 हजार 700 नए मामले आए हैं जबकि 524 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या (Total Number of Corona) बढ़कर 43 लाख 43 हजार 727 हो गई है. हालांकि, अभी भी यहां पर कोरोना  Corona Infections के एक्टिव कुल 6 लाख 74 हजार 770 मामले हैं. महाराष्ट्र  Maharashtra में अब तक कुल 65 हजार 284 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है जबकि 36 लाख 1 हजार 796 लोग कोरोना (Corona) संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.

,

एक दिन पहले यानी रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 66,191 नए मामले सामने आए थे जबकि 832 लोगों की मौत हो गई थी. यानी, रविवार की तुलना में आज कोरोना के करीब 17 हजार मामले कम आए हैं. इधर, मुंबई में मिनी लॉकडाउन का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहे केस के चलते दिखने लगा है. मुंबई में पिछले तीन दिनों में नए केस में गिरावट देखने को मिली है. आइये जानते हैं महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना केस के लेकर क्या कहते हैं आंकड़ें:

महाराष्ट्र में कम हो रहे कोरोना केस

पिछले 24 घंटे में 48 हज़ार 700 कोविड पॉजिटिव केस मिले। वहीं 24 घंटे में राज्यभर मैं कुल कोविड पोसिटिव मरीजो में 524 लोगों की मौतें हुईं। मुम्बई में भी एक दिन में कल यानी 25 अप्रैल की अपेक्षा केसेस काफ़ी कम हुए—मुम्बई में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 840 मामले लेकिन मौत का आंकड़ा 25 अप्रैल के मुकाबले फिर बढ़ा–कल 64 की मौत हुई थी जबकि आज 71 कोविड मरीजो की मौत हुई


राज्य में आज कुल मरीजो की संख्या 48,700। राज्यभर में अब तक कुल केस 43 लाख के पार हुए –कुल कोविड केस राज्यभर में –43 लाख 43 हजार 727। राज्य में अब तक कुल मौत 65 हजार 284 है। राज्य में अब-तक एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 74 हजार 770 तक पहुंची। 

मुंबई में 24 घण्टे में 3 हजार 840 केस पॉजीटिव मिले। मुंबई में 24 घंटे में आज कोरोना से 71 मरीज की मौत दर्ज की गई है और मुम्बई में अब-तक हुई कुल मौत 12 हजार 861 है। राज्य में आज कुल 71 हज़ार 736 मरीज ठीक होकर अपने घर गए है। अब तक ठीक होनेवाले मरीजो कि कुल संख्या 36 लाख 01 हजार 796 है । राज्य में अब तक की रिकवरी रेट 82:92 % प्रतिशत है।मुम्बई में कुल एक्टिव केस –अब तक मुम्बई में 72 हजार 230 है जबकि महाराष्ट्र भर में एक्टिव केसेस की संख्या 6 लाख 74 हजार 770 तक पहुंची । महाराष्‍ट्र  भर में अब तक कुल डिस्चार्ज मरीज 36 लाख 01 हज़ार 796 हैंं। 

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा कि मुंबई में हो सकता है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा हो क्योंकि सोमवार को संक्रमण के मात्र 3,792 मामले सामने आए जबकि 41,000 नमूनों की जांच की गई थी. महाराष्ट्र सरकार के कोविड-19 कार्यबल एक के सदस्य एवं जानेमाने एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि महानगर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार आकलन, जांच और प्रबंधन की जो रणनीति अपनायी गई है उसके चलते आया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा ”मुंबई में 41 हजार जांच पर 3792 मामले सामने आये, स्पष्ट रूप से हमें आकलन, जांच और प्रबंधन रणनीति से सफलता मिल रही है. एमसीजीएम टीम को बधाई.”

Share:

Next Post

PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से की फोन पर बात, वैक्सीन के कच्चे माल पर बनी बात

Tue Apr 27 , 2021
नई दिल्‍ली । भारत India में कोरोना के बढ़ते मामले (Corona rising cases) और उससे हो रही लगातार मौतों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से की फोन पर बात की. फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति (Prime […]