इंदौर न्यूज़ (Indore News)

487 मरीज और बढ़े 24 घंटे में, चंद्रपुरा जैसे नए क्षेत्र में भी एक साथ मिले 5 मरीज

नंदानगर-बाणगंगा में फिर बढ़ा संक्रमण… 24 पॉजिटिव

इंदौर। अक्टूबर के भी तीन दिनों में 1400 पॉजिटिव मरीज मिल गए हैं। कल भी 487 और मरीजों की संख्या बढ़ गई। 247 क्षेत्रों में ये मरीज मिले हैं, जिनमें 5 नए क्षेत्रों के 10 मरीज भी शामिल हैं, जिनमें सर्वाधिक 5 मरीज चंद्रापुरा में, तो जमा नगर में 2, लाल हॉस्पिटल, विक्रमादित्य नगर और

मेडिकेयर हॉस्पिटल में 1-1 मरीज के अलावा नंदा नगर और बाणगंगा में फिर संक्रमण बढ़ गया, जहां 24 पॉजिटिव निकले हैं।
सितम्बर के बीते दिनों और अक्टूबर में भी औसतन पौने 500 से 500 के बीच कोरोना मरीज हर 24 घंटे में बढ़ रहे हैं और यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। इसी तरह कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 481 पॉजिटिव और 2651 नेगेटिव बताए गए। 3166 टेस्ट में ये रिपोर्ट दी गई। 2416 सैम्पल जांच के लिए भेजे। अभी तक 585 अधिकृत मौतें स्वीकार की गई है, तो 4518 फिलहाल होम आइसोलेशन और अस्पताल में उपचाररत हैं। वहीं क्षेत्रवार जारी सुबह की सूची में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 487 सामने आई, जो कि नए-पुराने 247 एरिया में मिली। नंदानगर और बाणगंगा में 12-12, तो सुखलिया में 10, विजय नगर में 9, मित्रबंधु नगर में 8 के अलावा वीर सावरकर, रुक्मणी नगर, शिवकृपा, सुदामा नगर में 6-6 मरीज और बढ़ गए हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

Share:

Next Post

कोरोना का कहर अमेरिका में रह रहे 7 फीसदी भारतीय गरीबी रेखा के नीचे

Sat Oct 3 , 2020
वाशिंगटन। कोरोना वायरस महामारी का सबसे ज्यादा शिकार होने वाले अमेरिका में भारतीय भी कोरोना से काफी प्रभावित हुए हैं। हाल ही की ताजा रिपोर्ट में बताया गया कि यहां रहने वाले 7 फीसदी भारतीय गरीबी रेखा के नीचे आ गए हैं। इसका कारण कोरोना काल में कई कंपनियों का बंद होना तथा कर्मचारियों की […]