इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बड़ी ग्वालटोली में 9 तो 6 इलाकों में 5-5 मरीज

– इंदौर के 13 इलाकों में मिले 16 नए मरीज
इंदौर। कोरोना महामारी ने विजय नगर, दीपक नगर, सुभाष कालोनी, बांगड़दा, नालंदा परिसर व पिगडंबर, स्पेस पार्क सहित 13 अन्य कालोनियों में दस्तक दी है, जहां 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा सर्वसुविधा नगर में चार मरीज हैं।
मेडिकल कालेज द्वारा आज जारी किए गए बुलेटिन में इंदौर शहर के साथ ही सांवेर, हातोद, देपालपुर, पिगडम्बर, दतोदा गांव की एक-एक नई बस्ती में कोरोना दस्तक की जानकारी दी गई, वहीं शहर की कई कालोनियों में भी एक-एक नए मरीज मिला। इसके अलावा इंदौर के करीब 60 इलाकों में मरीजों की खोज की गई, जिनमें सर्वाधिक 9 मरीज बड़ी ग्वालटोली से निकले तो लवकुश आवास विहार परदेशीपुरा, विनोबा नगर, पल्हर नगर, सुखलिया, केसर का बगीचा, छावनी से 5-5 मरीज निकले। इसके अलावा कुशवाह नगर में जांच में 6 मरीज पाए गए। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम आज नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर जाएगी।
56 इलाकों में एक से तीन मरीज मिले
मेडिकल कालेज द्वारा आज जारी किए गए बुलेटिन में कुल 69 इलाकों से कोरोना मरीज निकले हैं। इनमें 13 नए इलाके शामिल हैं। 13 नए इलाकों से 12 इलाकों में जहां केवल एक-एक मरीज मिला, वहीं शेष 56 पुराने इलाकों में से 46 इलाकों में मात्र 1 मरीज निकला, जबकि अन्य इलाकों से 2 से 3 मरीज निकले हैं। अब प्रशासन द्वारा जिन इलाकों में 1-1 मरीज मिला है, वहां पर परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों की टेस्टिंग कराई जाएगी, जिससे इन इलाकों में मरीजों के बढऩे की आशंका है। दरअसल इंदौर में मरीजों का आंकड़ा इसलिए बढ़ रहा है, क्योंकि जहां एक मरीज निकलता है, उस पूरे इलाके में जांच की जाती है, जिससे बिना लक्षण वाले मरीजों की तादाद बढ़ जाती है और शहर में बड़ी संख्या में मरीज नजर आते हैं।

Share:

Next Post

झारखंड में कोरोना संक्रमित चोर ने मचाया कोहराम, पकडऩे वाले 29 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन

Sun Jul 19 , 2020
रांची। कोरोना संक्रमित एक चोर ने पूरी पुलिस फोर्स के नाक में दम कर दिया है। जब-जब उसे पकड़ा गया, तब-तब वह भाग निकला। अब उसे पकडऩेवाले 29 पुलिसवालों को क्वारेंटाइन होना पड़ा। दुबले-पतले शरीरवाले इस शख्स को डेंड्राइट की ऐसी लत लगी कि उसने चोरी को ही पेशा बना लिया। उसे करीब आठ-नौ दिन […]