भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कांग्रेस में 5 तो भाजपा में 4 हजार से ज्यादा दावेदार

नौकरी में नहीं नेतागिरी में भी प्रतिस्पर्धा

भोपाल। देश में सरकारी नौकरियों में ही नहीं, बल्कि नेतागीरी में भी बड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिसका प्रमाण मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) को लेकर देखने को मिल रहा है। 230 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस में 5 हजार से ज्यादा, वहीं भाजपा में 4 हजार दावेदारों द्वारा टिकट की मांग से बड़े नेता हैरान हो गए हैं।


कांग्रेस (Congress) में उम्मीद से ज्यादा आए दावेदारों के बाद अब प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, भंवर जितेंद्रसिंह सहित सभी बड़े नेता लगातार नेताओं से मुलाकात कर आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं भाजपा में भी दावेदारों की कमी नहीं है। यहां भी 4 हजार से अधिक नेताओं ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है, लेकिन जिन सीटों पर मौजूदा समय में मंत्री मौजूद हैं वहां दावेदारों की संख्या काफी कम है। भाजपा में ऐसा पहली बार है, जब विधानसभा चुनाव के लिए इतने नेताओं ने दावेदारी ठोंकी है

Share:

Next Post

इंदौर : पिता ने दोनों मासूम बच्चों को जहर देकर खुद खाया, बड़े बेटे की मौत

Wed Sep 6 , 2023
पत्नी छोडक़र चली गई तो हत्यारा बन गया पिता दोनों बच्चों के साथ पत्नी को लेने गया, नहीं आई तो उठाया यह कदम इंदौर। इंदौर (Indore) के समीप मानपुर (Manpur) क्षेत्र में एक शराबी पति सहित 4 साल तथा 2 साल के बच्चे को पत्नी छोडक़र चली गई थी। कल शराबी पति पत्नी को लेने […]