इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बाकानेर घाट के लिए कटेंगे 5 हजार पेड़

इंदौर (Indore)। इंदौर-खलघाट फोर लेन के जानलेवा बाकानेर घाट (गणेश घाट) को बायपास करने के लिए 5100 से ज्यादा पेड़ काटे जाएंगे। आठ किलोमीटर लंबे बायपास के लिए अब तक लगभग आधे हिस्से में विभिन्न गतिविधियां जारी हैं। अब तक ढाई किलोमीटर से ज्यादा लंबे हिस्से में अर्थवर्क हो चुका है।

कुछ हिस्से की जमीन अभी नहीं मिली
सूत्रों ने बताया कि नए बायपास के लिए टुकड़ों-टुकड़ों में कुछ हिस्से की जमीन अब तक अथॉरिटी को नहीं मिली है, इसलिए फिलहाल वहां काम नहीं किया जा रहा है। वहां कुछ निजी निर्माण या जमीनें हैं। जहां-जहां जमीन मिल चुकी है, फिलहाल ठेकेदार एजेंसी को वहीं काम करने को कहा गया है। हालांकि, मानसून सीजन बीतने के बाद ही काम पूरी गति से शुरू हो सकेगा और अगले एक साल में प्रोजेक्ट पूरा होगा।

पेड़ काटने के लिए वन विभाग को सात करोड़ का हर्जाना दिया
इसके लिए नेशनल हाईवे ने वन विभाग को 7.07 करोड़ रुपए का हर्जाना दिया है। वन विभाग को जो राशि मिली है, उससे वह आसपास जमीन तलाश कर वहां काटे गए पेड़ों के बदले 10 गुना संख्या में पौधे लगाएगा।

Share:

Next Post

ट्रायल रन के लिए बिछ गईं पटरियां कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई

Tue Aug 8 , 2023
इंदौर-भोपाल में सितम्बर माह में होना है ट्रायल रन, इस माह के अंत तक कोच पहुंचने की भी संभावना, साढ़े 5 किलोमीटर का प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम अंतिम चरण में इंदौर। विधानसबा चुनाव से पहले इंदौर-भोपाल में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन लिया जाना है, जिसकी जोर-शोर से तैयारी चल रही है। मेट्रो रेल कार्पोरेशन […]