देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 51 नये मामले, लगातार चौथे दिन एक मरीज की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 51 नये मामले (51 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 81 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 071 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से लगातार चौथे दिन एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 87 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश भर में 5,762 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 51 पॉजिटिव और 5,711 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 51 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.8 रहा। नये मामलों में इंदौर में 11, भोपाल में 7, नर्मदापुरम में 6, ग्वालियर, शिवपुरी और उमरिया में 3-3, बालाघाट, जबलपुर, कटनी, सागर और सीहोर में 2-2 तथा छतरपुर, डिंडौरी, गुना, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, राजगढ़ और उज्जैन में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 33 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक इंदौर जिले का निवासी था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,769 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख 58 हजार 407 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,53,071 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,41,696 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 81 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 637 से घटकर 606 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 22 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 24 अगस्त को शाम छह बजे तक 87 हजार 846 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 82 लाख, 86 हजार 076 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बाढ़ प्रभावितों की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार : सीएम शिवराज

Thu Aug 25 , 2022
– मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले के बाढ़ राहत कैम्प में प्रभावितों से किया आत्मीय संवाद भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मुरैना, भिण्ड और श्योपुर (Morena, Bhind and Sheopur) के लगभग 100 गाँव बाढ़ से प्रभावित (100 villages affected by flood) हैं। प्रभावितों की हर संभव मदद के […]