भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दिलीप बिल्डकॉन को जीपीएस लगाने के नाम पर 57 लाख की चपत

  • घटिया क्वालिटी के सिस्टम लगाकर दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को ग्लोबल पोजेसनिंग सिस्टम (जीपीएस) के नाम पर 57 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। गुजराज के वडोदरा की एक कंपनी ने 12500 रुपए प्रति जीपीएस सिस्टम का अनुबंध करने के बाद पहले अच्छा माल सप्लाई किया, इसके बाद उसने 400 जीपीएस घटिया व डुप्लीकेट लगा दिए। फ र्जीवाड़ा 9 जनवरी 2019 से 26 अगस्त 2020 के मध्य किया गया है। दिलीप बिल्डकॉन के एक अधिकारी की शिकायत पर जीपीएस बनाने वाली कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला चूनाभट्टी थाने में दर्ज किया गया है।
चूनाभट्टी पुलिस के अनुसार अजय छावरिया दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी में असिस्टेंट मेरेजर (फ्यूल) हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कंपनी के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने के लिए गुजरात के वडोदरा की ओमेटिक्स सॉल्यूशन प्रा. लिमिटेड कंपनी से अनुबंध किया था। अनुबंध के तहत ओमेटिक्स कंपनी के संचालक तेजश बी पटेल ने करीब 250 जीपीएस अपनी कंपनी के सप्लाई कर वाहनों लें इंस्टाल कराए। जिनकी कीमत साढ़े बारह हजार रुपए प्रति जीपीएस है। इस तरह आरोपी कंपनी ने कुल 57 लाख 79 हजार रुपए की धोखाधड़ी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी से की है। अजय छावरिया ने पुलिस को बताया कि जब कंपनी को सप्लाई करने वाली कंपनी पर भरोसा हो गया तो एक साथ 400 जीपीएस सिस्टम लगाने का ऑर्डर दे दिया। इसके बाद कंपनी ने अपनी कंपनी के अच्छी क्वालिटी के जीपीएस सिस्टम न लगाकर एक टेल्टोनिका नाम की कंपनी के 400 जीपीएस सिस्टम सप्लाई कर दिए जिनकी एक जीपीएस की कीमत सिर्फ दो हजार दो सौ रुपए ही है। उक्त जीपीएस सिस्टम के ऊपर ओमेक्टिस कंपनी ने अपना लेबल लगा दिया था, जबकि मॉल उसकी कंपनी का नहीं था। दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड ने कंपनी को सभीजीपीएस का भुगतान 12 हजार पांच सौ रुपए प्रति जीपीएस इंस्टूमेंट के आधार पर किया है।

ऐसे खुला राज़
पुलिस के अनुसार कंपनी के वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम ट्रैकिंग में भी काम नहीं कर रहे, बहुत जल्दी जीपीएस खराब होने लगे तो जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि करीब 400 जीपीएस में ओमेटिक्स कंपनी का लेबल तो लगा है, लेकिन प्रोडक्ट नकली कंपनी का है। पुलिस ने फ रियादी की शिकायत पर जीपीएस सप्लाई करने वाली कंपनी के संचालक तेजश बी पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

15 नवंबर तक बंद रहेंगे प्रदेशभर के स्कूल

Tue Oct 13 , 2020
दीपावली के बाद होगा स्कूल फिर से खुलने पर निर्णय भोपाल। केंद्र सरकार की अनलॉक-5 की गाइडलाइन के अनुसार 15 अक्टूबर स्कूल खोलने की बात कही है, लेकिन इसे प्रदेश सरकारों के निर्णय पर छोड़ा गया है। इधर, मध्यप्रदेश में दीपावली के पहले स्कूल नहीं खुलेंगे। इस साल स्कूल खोलने का निर्णय 15 नवंबर के […]