भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

15 नवंबर तक बंद रहेंगे प्रदेशभर के स्कूल

  • दीपावली के बाद होगा स्कूल फिर से खुलने पर निर्णय

भोपाल। केंद्र सरकार की अनलॉक-5 की गाइडलाइन के अनुसार 15 अक्टूबर स्कूल खोलने की बात कही है, लेकिन इसे प्रदेश सरकारों के निर्णय पर छोड़ा गया है। इधर, मध्यप्रदेश में दीपावली के पहले स्कूल नहीं खुलेंगे। इस साल स्कूल खोलने का निर्णय 15 नवंबर के बाद लिया जाएगा। इसमें भी अभिभावकों की अनिवार्य सहमति के बाद ही फैसला होगा। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। उप सचिव प्रमोद सिंह के मुताबिक, केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के सभी स्कूलों को 15 अक्टूबर से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, इस बारे में आखिरी फैसला लेने का अधिकार राज्यों को दिया गया था। इस पर हमने आज निर्णय किया है। अभी की स्थिति में 15 नवंबर तक स्कूल नहीं खोले जाने का फैसला किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के कारण राज्य में पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए फिलहाल स्कूल पूरी तरह बंद ही रहेंगे। हां 9वीं से 12वीं की क्लास आंशिक रूप से अभी की स्थिति में चलेंगी। इसके लिए सरकार द्वारा जारी कोविड की गाइडलाइन का पूरी तरह सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं पैरेंट्स
जानकारी के अनुसार इस बार शिक्षा विभाग माता-पिता को उनके बच्चे को स्कूल भेजना के लिए बाध्य नहीं करेगी। भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना के मुताबिक, 132 राजकीय हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में पढऩे वाले करीब 40 हजार स्टूडेंट्स में से केवल 5 हजार स्टूडेंट्स के पैरेंट्स अपने बच्चों को आंशिक रूप से खुले स्कूलों में भेजने को तैयार हैं।

Share:

Next Post

रात 10 बजे तक बाजारों को खोलने की मिले अनुमति

Tue Oct 13 , 2020
न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ ने गृह मंत्री से मुलाकात कर मांग की भोपाल। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ ने सोमवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर राजधानी के बाजारों को रात आठ की बजाय 10 बजे तक खुले रखने की अनुमति देने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर शासन यह […]